Blog

Chhattisgarh Crime News – मोबाइल चला रही पत्नी ने खाना देने से इनकार किया तो पति ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका – Husband throws wife from second floor for as she did not serve food to him in Chhattisgarh opnm2


छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू हिंसा की वजह से एक खौफनाक घटना घटी है. एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे इसलिए फेंक दिया, क्योंकि उसने खाना देने से इनकार कर दिया था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी मोबाइल चलाने में व्यस्त थी. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति का नाम सुनील जगबंधु है. पीड़ित पत्नी का नाम सपना है. सपना अपने काम से वापस लौटी थी. उससे पहले आरोपी पति अपनी बेटी को पीट रहा था. पत्नी के आने के बाद उसने खाना मांगना शुरू कर दिया. लेकिन उसने उसकी बात को अनसुना करके मोबाइल चलाना शुरू कर दिया. इससे सुनील इस कदर आगबबूला हुआ कि उसने सपना पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद उसने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

सपना को गंभीर चोटें आई हैं. उसे रायपुर के डीकेएस मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां डॉक्टर उसका इलाज करके उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना घरेलू मतभेदों के तर्कसंगत सीमाओं से परे बढ़ने के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया. उसे थाने लाया गया है. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
बताते चलें कि दो साल पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. यहां खाना देने से इनकार करने पर एक पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने खुद ही घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. ये मामला कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी के नर्सरी पारा कोहडिया का है. 

यहां का रहने वाला योगेंद्र श्रीवास एक निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करता था. वह हमेशा की तरह रात करीब 7 बजे ड्यूटी से घर वापस आया. इसके बाद किताब लेकर पढ़ने बैठ गया. करीब एक घंटे बाद उसने पत्नी मंजीता श्रीवास को खाना परोसने के लिए कहा, लेकिन उसने खाना परोसने से इनकार कर दिया. पत्नी ने उसे खुद खाना निकालकर खाने के लिए कह दिया. इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा. धीरे-धीरे विवाद बहुत अधिक बढ़ गया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *