CM भजनलाल के बाद उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक! काफिले में शामिल हो गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, VIDEO – Big lapse in the security of the Vice President in Jaipur truck full of gas cylinders joined the convoy ntc
राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के हादसे के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में भी बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एयरपोर्ट लौटते समय उपराष्ट्रपति के काफिले में अचानक गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया.
ट्रक काफिले के साथ साथ आगे बढ़ता रहा, जिसे देखकर यातायात पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. गनीमत रही की किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. बता दें कि इस चौराहे पर करीब एक घंटे पहले ही सीएम के काफिले में घुसी कार से एक एएसआई सहित 2 की मौत हो गई थी और 4 पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हो गए थे.
काफिले के साथ चलता रहा ट्रक
घटना बुधवार शाम करीब 4.10 बजे की है, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ लघु उद्योग भारती के सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट लौट रहे थे. तभी जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर काफिला सीतापुरा से आ रहा था. इस दौरान ही सीतापुरा से ही आ रहा गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक काफिले के बीच घुस गया. ट्रक, धीरे-धीरे काफिले के साथ चलता रहा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफिला तेज गति से वहां से गुजर गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
कार चालक की भी हो गई थी मौत
इसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाते वक्त इसी चौराहे पर दोपहर करीब 3 बजे सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों को एक टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन इलाज के दौरान ड्यूटी पॉइंट पर तैनात एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने दम तोड़ दिया था. सुरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री के काफिले में कार को जाते देख बीच में आ गए थे और उसे रोकने की कोशिश की थी. हालांकि, तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया था. कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई थी.