Congress deletes modi poster – ‘प्रधानमंत्री गायब’ पोस्ट पर विवाद के बीच कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी, ट्वीट हटाया गया – Congress deletes headless poster of PM Narendra modi from x Supriya Shrinate ntc
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से विवादास्पद पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें एक पोस्टर था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए थे. कांग्रेस की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब पार्टी के भीतर ही पोस्ट को लेकर असंतोष जताया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया मिली.
बीजेपी ने पोस्टर को लेकर कांग्रेस को फटकार लगाई. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देजनर पाकिस्तान के कथन को कांग्रेस ने दोहराया.
क्या था पोस्ट में?
कांग्रेस ने मंगलवार की सुबह को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि जिसमें प्रधानमंत्री का चेहरा और हाथ नहीं था और सिर गायब था. साथ ही कैप्शन में लिखा, जवाबदेही के समय गायब हो जाते हैं.
कांग्रेस की ओर से पोस्ट तंज के तौर पर किया गया था. क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए थे.
यह भी पढ़ें: पहलगाम को लेकर कांग्रेस के भीतर ‘पार्टी लाइन’ पर हमले जारी, अब राहुल गांधी क्या करेंगे?
आलाकमान हुए नाराज
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री को लेकर किए गए पोस्ट से कांग्रेस के आलाकमान नाराज हो गए. कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी पेश करते हुए कहा कि इस पोस्ट ने पार्टी को नकारात्मक छवि में पेश किया.
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया. अमित ने कहा, ‘जिस तरह से कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इसमें अब कोई संदेह नहीं रह गया कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है’.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर पाकिस्तान से ले रही है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’ कहना गलता नहीं होगा. कांग्रेस इस संवदेनशील समय में देश को कमजोर करने में लगा है.