CQ Brown – डोनाल्ड ट्रम्प ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, दो बड़े अफसरों पर भी सख्त एक्शन – Donald Trump fires air force general CQ Brown as joint chiefs chairman ntc
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को अपने टॉप मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया. ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को नौकरी से निकालकर बर्खास्त कर दिया. यही पहली बार हुआ है कि प्रशासन बदलने पर देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया है.
ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी जगह अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सेना में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. अमेरिका में आम तौर पर सरकार बदलने पर भी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर इस पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे.
ट्रंप का पोस्ट
दरअसल, ट्रंप उन सभी अधिकारियों को हटा रहे हैं जो सेना में विविधता और समानता का समर्थन कर रहे हैं. अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया है. सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा पोस्ट में ट्रंप ने अमेरिका की सेवा के लिए ब्राउन को धन्यवाद दिया और उन्हें “एक अच्छा सज्जन” बताया.
उन्होंने लिखा, “मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं. वे एक अच्छे, सज्जन हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.”
बाइडेन पर निशाना
ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन की पदोन्नति को नज़रअंदाज़ करने के लिए जो बाइडेन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “पिछले प्रशासन के दौरान ज्वॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ में सेवा करने के लिए अत्यधिक योग्य और सम्मानित होने के बावजूद, जनरल कैन को ‘नींद में डूबे जो बाइडेन’ ने पदोन्नति के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के साथ, जनरल केन और हमारी सेना ताकत के ज़रिए शांति बहाल करेगी, जिसका ध्येय अमेरिका फर्स्ट होगा और हमारी सेना को रिबिल्ड किया जाएगा.”
इसके अलावा, ट्रंप ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में अमेरिकी सेना में पांच अन्य टॉप लेवल के पदों को भी बदला जाएगा, जो अभूतपूर्व फेरबदल को दर्शाता है. ब्राउन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने वाले केवल दूसरे अश्वेत जनरल थे. उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में से 16 महीने सेवा की.