Blog

DC vs KKR IPL 2025 Analysis: सुनील नरेन की 3 जादुई गेंदें बनीं मैच का टर्निंग प्वाइंट, जीत से दूर रह गई दिल्ली – DC vs KKR Sunil Narine 3 magical balls became the turning point of the match Delhi remained away from victory ntcpas


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को दिल्ली और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली 190 रन ही बना सकी. इस मैच का टर्निंग प्वाइंट सुनील नरेन की वो तीन जादुई गेंद थीं, जिन्होंने दिल्ली को जीत से दूर कर दिया.

यहां देखें मैच का टर्निंग प्वाइंट

205 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी. लेकिन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल का विकेट सबसे अहम था, जिन्हें 5वें ही ओवर में नरेन ने रन आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और फाफ के बीच अच्छी साझेदारी पनपी. दिल्ली एक समय लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन इसके बाद नरेन गेंदबाजी के लिए आए. 

यह भी पढ़ें: DC vs KKR Highlights: नरेन-वरुण की फिरकी में उलझी दिल्ली, कोलकाता ने 14 रनों से जीता मैच

नरेन ने पहले खतरनाक दिख रहे अक्षर पटेल को 14वें ओवर में पवेलियन भेजा. अक्षर ने 43 रन बनाए. इसके बाद उसी ओवर में नरेन ने स्टब्स को भी चलता किया और दिल्ली की कमर तोड़ दी. स्टब्स ने दिल्ली को कई मैच जिताए हैं. इसके बाद आखिरी कड़ी फाफ के रूप में थी, जिसे नरेन ने अपने खाते के आखिरी और मैच के 16वें ओवर में तोड़ दिया. फाफ भी 62 रन बनाकर आउट हो गए. बैक-टू-बैक मिले इन झटकों से दिल्ली उबर नहीं पाई. नरेन ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए और 3 विकेट लिए. एक रन आउट भी किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *