Blog

Delhi BJP Govt Cabinet Meeting – दिल्ली में आयुष्मान योजना को मंजूरी, विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट… पहली कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले – Delhi BJP Government Cabinet Approves Ayushman Bharat Yojana CAG Report to be tabled ntc


दिल्ली में गुरुवार को सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में संपन्न हुई. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी गई. वहीं, दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में कैग की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि हमने मुख्य दो एजेंडा पर फोस किया. दिल्ली में केंद्र सरकार की लोकप्रिय और जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा, जिसे पहले की आम आदमी पार्टी सरकार ने रोक रखा था. वहीं कैग की सभी 14 लंबित रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में हम सदन के पटल पर रखेंगे, जिसे पुर्ववर्ती सरकार ने रोककर रखा था.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें से 5 लाख का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा. आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली के सरकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत इम्पैनल्ड किसी भी प्राइवेट अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें हम एक-एक करके जल्दी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा हुई. हमारी सरकार इस योजना के लिए जल्द क्राइटेरिया तय करेगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इस बारे में भी फैसला होगा.

इससे पहले दिन में रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री और उनके साथ छह मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रविंद्र इंद्राज सिंह, पंकज कुमार सिंह और कपिल मिश्रा शामिल हैं. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली के वासुदेव घाट पर यमुना नदी की आरती की. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यमुना में प्रदूषण को बड़ा मुद्दा बनाया था और अपनी सरकार बनने पर नदी को 3 वर्ष में साफ करने का वादा किया था. बता दें कि एलजी के निर्देश पर 16 फरवरी से ही यमुना की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें: विकसित दिल्ली की राह पर रेखा गुप्ता, क्या बदल जाएगी राजधानी की सूरत? देखें साहिल जोशी के साथ दंगल

वासुदेव घाट पर आरती में शिरकत करने के बाद सीएम रेखा ने कहा, ‘आज मां यमुना की आरती करते हुए हमने फिर से उस संकल्प को दोहराया, जो हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम मां यमुना को फिर से उनके पुराने साकार रूप में लाएंगे और नदी को साफ करेंगे. दिल्ली को युमना मां का फिर से आर्शीवाद मिलेगा. यमुना की सफाई के लिए जो संसाधन लगाने होंगे उस पर पूरे लेआउट के साथ काम किया जाएगा.’ वहीं, वासुदेव घाट पर आरती के बाद मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमने मां यमुना से आशीर्वाद लिया. हमने न केवल यमुना को साफ करने की कसम खाई है, बल्कि हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की भी कसम खाई है.

दिल्ली में हुआ विभागों का बंटवारा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने- सामान्य प्रशासन, सेवाएं, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, भूमि एवं भवन, जनसंपर्क, सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार विभाग अपने पास रखे हैं.

प्रवेश वर्मा को लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.

आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और प्लानिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली है. 

रविंद्र इंद्राज सिंह समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

कपिल मिश्रा कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, डेवलपमेंट, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि पंकज सिंह खुद पेशे से डॉक्टर हैं.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *