Delhi Police busted international mobile theft syn – दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेश में फोन की सप्लाई करते थे चोर – Delhi Police busted international mobile theft syndicate smuggling stolen phones to Bangladesh opnm2
दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर से मोबाइल फोन चोरी करके बांग्लादेश में सप्लाई करता था. इस गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वो चोरी के 48 हाई-एंड मोबाइल फोन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान अब्दुश (24) के रूप में हुई है, जो कि करीब 20 लाख रुपए के मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल ले जाने की कोशिश करते समय पकड़ा गया है.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया, “जांच में पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर में संगठित गिरोह सक्रिय हैं. इस गिरोह के सदस्य मेट्रो स्टेशनों, बसों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों को निशाना बनाते हैं. उनके फोन चुरा लेते हैं. इसके बाद उनको जल्दी से जल्दी दिल्ली से बाहर ले जाया जाता था, ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके.” आरोपी चुराए गए मोबाइल फोन को 2 से 3 हजार में खरीदते और 8 से 10 हजारे में बेच देते थे.
ये गिरोह पश्चिम बंगाल में स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए मोबाइल फोन को भेजता था. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सलीमगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया. वहां से आरोपी अब्दुश को 48 हाई-एंड मोबाइल फोन की चोरी की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने पिछले 18 महीनों में 800 से अधिक चोरी किए गए फोन की तस्करी करना स्वीकार किया. उसे ऑपरेटर समीर और सलीम ने अवैध व्यापार में फंसाया था.
डीसीपी ने आगे बताया कि साइबर सेल अब उसके सहयोगियों की पहचान करने और दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में फैले उसके व्यापक नेटवर्क को खत्म करने के लिए काम कर रही है. तस्करी के मार्गों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. बताते चलें कि पिछले महीने एक मोबाइल चोर की गिरपफ्तारी के बाद ही इस गिरोह का पता चला है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी चोर के पास से 52 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें 40 आईफोन थे.
आरोपी चोर की पहचान आसिफ के रूप में हुई थी, जो दिल्ली के अमन विहार का निवासी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आसिफ चोरी के मोबाइल सप्लायर के रूप में काम करता है. वह सुल्तानपुरी के जलेबी चौक के पास चोरी के मोबाइल बेचने आने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए. पुलिस जांच में यह सामने आया कि फोन भारत से बाहर भेजे जा रहे थे.
इन मोबाइलों को पड़ोसी देशों में ग्रे मार्केट (काला बाजार) में बेचा जाता था. आरोपी आसिफ न केवल खुद मोबाइल चुराता था, बल्कि जेबकतरों और लुटेरों से भी चोरी के फोन खरीदता था. इसके बाद वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन फोन को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर बेच देता था. इस गिरोह का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में फोन चोरी हो रहे हैं.