Donald Trump announces reciprocal tariffs – चीन पर 34, PAK पर 29, इजरायल पर 17%…. देखें- डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश पर लगाया कितना डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ – US President Donald Trump Imposes discounted Reciprocal Tariffs Know Tariff Rates on India China UK ntc
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. भारत, चीन समेत दूसरे देशों से अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर कितना टैरिफ लगेगा इसका ऐलान कर दिया है. ट्रंप के ऐलान के मुताबिक, भारत से अमेरिका 26 फीसदी टैरिफ वसूलेगा. वहीं चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.
ट्रंप के इस ऐलान के अनुसार, भारत से अमेरिका आने वाले सामान पर 26% का टैरिफ लगाया जाएगा. वहीं, चीन से आने वाले आयात पर 34% टैरिफ लगाया गया है. यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि चीन से बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है. यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ, स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा. थोड़ा राहत देने वाली बात यह है कि यूनाइटेड किंगडम से आयात पर केवल 10% टैरिफ लगाया गया है, जिसका कारण राजनीतिक और आर्थिक संबंधों में स्थिरता हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘अब समृद्ध होने की बारी हमारी है…’, डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें
अमेरिका बनाम दुनिया: टैरिफ की जंग तेज
- चीन – अमेरिका से 67% टैरिफ चार्ज करता है, लेकिन अब अमेरिका ने 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
- ताइवान – अमेरिका से 64% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 32% टैरिफ लगाएगा.
- जापान – अमेरिका से 46% टैरिफ वसूलता है, और अब अमेरिका ने 24% टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है.
- स्विट्जरलैंड – अमेरिका से 61% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका भी 31% टैरिफ वसूलेगा.
- इज़राइल – अमेरिका से 33% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 17% टैरिफ लगाएगा.
- पाकिस्तान – अमेरिका से 58% टैरिफ वसूलता है, और अब अमेरिका ने 29% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
- बांग्लादेश – अमेरिका से 74% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 37% टैरिफ लगाने वाला है.
- थाईलैंड – अमेरिका से 72% टैरिफ वसूलता है, अब अमेरिका 36% टैरिफ लगाएगा.