Blog

Elon Musk social platform X down – दुनियाभर में फिर डाउन हुआ Elon Musk का ‘X’, एक दिन में तीसरी बार आई दिक्कत, यूजर्स परेशान – Elon Musk social platform X aka Twitter is down third time in day faces global outrage ntc


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है. सोमवार को यह तीसरी बार है कि एक्स ठप पड़ा हो. जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है. 

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, पहली बार दिक्कत शाम 3:30 बजे आई. फिर शाम 7 बजे लोगों को लॉग-इन करने में भी समस्याएं आने लगी. तीसरी बार शाम को 8:44 बजे फिर से एक्स डाउन हो गया. अलग-अलग स्थानों पर लोग ऐप और साइट पर दिक्कत का सामना करना लगे. दुनियाभर के ज्यादा मुल्कों में एक्स को लेकर यूजर्स ने शिकायत की.

यूनाइटेड किंग्डम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत समेत कई देशों ने इसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर की. वैश्विक स्तर पर 40,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सेवा अवरोधों की शिकायतें दर्ज कराई हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट रिपोर्ट करता है कि 56 प्रतिशत उपयोगकर्ता ऐप में ही समस्याएं झेल रहे हैं, जबकि 33 प्रतिशत वेबसाइट पर समस्या का सामना कर रहे हैं. अन्य 11 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शनों में समस्या की सूचना दी है.

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क के 7 साल के सौतेले भाई में क्यों है चीन को दिलचस्पी? पिता ने बताई वजह

वर्तमान में, एक्स ने इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है, और यूजर्स लगातार समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं. इस समस्या ने यूजर्स को खासा निराश किया और वे महसूस कर रहे हैं कि कंपनी की ओर से जवाबदेही की कमी है. इस तकनीकी बाधा के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन यूजर्स जल्द से जल्द समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं. 
 

एलॉन मस्क ने एक्स के डाउन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. मस्क ने लिखा कि हमारे खिलाफ बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी रो रहा है). हमारे पर बहुत सारे संसाधनों के साथ साइबर अटैक किया गया था. इस हमले में कोई बड़ा समूह या देश शामिल है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *