Blog

Encounter in Jammu and Kashmir Bandipora – J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी घायल, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली – Encounter breaks out in Jammu and Kashmir Bandipora security forces launch search operation ntc


जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ चल रही है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. घने जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि भाग रहा एक आतंकवादी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है. दो पुलिसकर्मी भी गोलीबारी में घायल हुए हैं, जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के सुरक्षा में तैनात थे.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है. इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया. भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने X पर रैंक 6 PARA SF के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान हमारे एक बहादुर जवान को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, आतंकियों का पता नहीं लग सका और उनके इलाके से बचकर भाग निकलने की संभावना है.

बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें इंटेल इनपुट मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्क पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की फिराक में हैं. इस खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की. चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा गया और उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किए गए, जिसमें दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 एमएम बुलेट्स के 30 राउंड शामिल थे.

इसके अलावा, सदुनारा अजास में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा गया. उनके पास से भी 1 हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 एमएम बुलेट्स के 30 राउंड बरामद किए गए. इससे पहले 23 अप्रैल की शाम को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी.0 तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था, जो एक घर में छिपे थे. इसी दिन सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों ले घुसपैठ की कोशिश की थी. सेना ने 2 घुसपैठियों  को मार गिराया था. उनके पास से 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़े साजो सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए. वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 सैलानियों की मौत हुई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *