guna violence – ‘घर की छत पर पत्थर, कमरे तक बिखरी ईंटें…’, देखें गुना हिंसा की ग्राउंड रिपोर्ट – guna violence carnal ganj ground report Stones on roof of house, bricks scattered room lcly
मध्य प्रदेश के गुना के कर्नलगंज में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान विवाद हो गया था. जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर दी गई थी. इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए थे. फिलहाल अभी इलाके में पूरी तरह से शांति है और सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. आइए जानते हैं Aajtak की ग्राउंड रिपोर्ट…
आजतक की टीम हिंसा वाले इलाके में रविवार की सुबह एक घर की पहली मंज़िल पर गई. इस जगह पर अभी भी पत्थर और ईंटें बिखरे पड़े हैं. यह पुरुषोत्तम नाम के शख्स का घर है जिनके घर की पहली मंज़िल पर बने कमरे के अंदर तक ईंटें आकर गिरी. पुरुषोत्तम को पीटा गया, मोबाइल तोड़ा गया और गाड़ी भी तोड़ दी गयी.
यह भी पढ़ें: MP के गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव, BJP पार्षद के बेटे सहित कई घायल; हिंदू संगठन के लोगों ने घेरा थाना
पुरुषोत्तम ने बताया कि उन्हें धमकी दी गयी है कि वो कब तक इलाके में सुरक्षित रहेंगे? इसके बाद से परिवार बेहद डरा हुआ है. हालांकि अभी इलाके में शांति है. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, हिंसा को लेकर आजतक की टीम ने मदीना मस्जिद के मुअज्जिन आतिश फारूक से भी एक्सक्लूसिव बातचीत की. आतिश के मुताबिक हनुमान जयंती जुलूस में शामिल कुछ लोगों के उकसाने के बाद पथराव हुआ. उन्होंने कहा कि हर बार मस्जिद के सामने जानबूझकर हुड़दंग किया जाता है.
इससे पहले भी एक बार इसी मस्जिद के सामने विवाद हो चुका है. मुस्लिम पक्ष के मुताबिक प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर की है. उन्होंने कहा कि पहला पत्थर हिंदू मोहल्ले की तरफ से आया था जबकि मस्जिद की तरफ से पत्थर नहीं फेंका गया. पथराव के जवाब में टाइल्स के टुकड़े फेंके गए थे.