Holi Celebration – Video: Holi पर फ्लाइट में गूंजा ‘बलम पिचकारी’, क्रू मेंबर्स के डांस ने यात्रियों को कर दिया परेशान! – spiceJet cabin crew’s holi celebration with a dance to balam pichkari on flight goes viral tstf
देश अभी होली के जश्न से बाहर नहीं निकला है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग पूरे जोश, रंग और खुशी के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक फ्लाइट के अंदर होली मनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह नजारा लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.
दावा किया जा रहा है कि यह वी़डियो SpiceJet की एक फ्लाइट का है, जहां केबिन क्रू फ्लाइट के अंदर डांस करके होली सेलिब्रेट कर रहा है. वीडियो में SpiceJet के केबिन क्रू सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं और ‘बलम पिचकारी’ गाने पर फ्लाइट के अंदर डांस कर रहे हैं.
फ्लाइट में ‘बलम पिचकारी’ पर थिरके क्रू मेंबर्स
इस दौरान कुछ पैसेंजर्स इस पल को एन्जॉय करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ के चेहरे पर यह जाहिर हो रहा है कि उन्हें फ्लाइट में होली का यह सेलिब्रेशन कुछ खास पसंद नहीं आया. वहीं, कुछ यात्री इसे रिकॉर्ड भी कर रहे हैं.यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Govind Roy नाम के एक एंटरप्रेन्योर ने शेयर किया, जिसे अब तक 3.6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इसे ‘अनप्रोफेशनल’ बताया, तो ने इसे इरिटेटिंग बताया.
एक यूजर ने लिखा कि एयरलाइंस को कुछ स्टैंडर्ड मेंटेन करने चाहिए. वहीं, एक अन्य ने कहा कि स्पाइसजेट को समझना चाहिए कि क्रू मेंबर्स को उनके जॉब के दायरे में ही काम करना चाहिए, जबरदस्ती नहीं.
एक यूजर ने तो सीधे-सीधे कह दिया कि सालों पहले मैंने इस एयरलाइन से सफर किया था और उसी दिन फैसला कर लिया कि दोबारा इसमें यात्रा नहीं करूंगा, और मैं आज भी अपने फैसले से खुश हूं!.
SpiceJet की मार्केटिंग या ओवरएक्टिंग?
जहां कुछ लोग इसे फेस्टिव मूड के हिसाब से अच्छा इनिशिएटिव मान रहे हैं, वहीं कई इसे एयरलाइन की प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाने वाला स्टंट बता रहे हैं. SpiceJet ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है.