Honey Trap Blackmail – शातिर महिला, हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग… जिस रेस्टोरेंट में करती थी काम, उसी के मालिक को फंसाया, तंग आकर दी जान! – Surat cunning woman honeytrap and blackmailing she trapped restaurant owner tragic end lcla
सूरत के वराछा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक रेस्टोरेंट के मालिक ने हनीट्रैप का शिकार होने के बाद जान दे दी. मौत से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें रेस्टोरेंट के मालिक ने अपनी आपबीती सुनाई और चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, योगेश भाई गिरिराज नामक रेस्टोरेंट के मालिक थे. योगेश के ही रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला ने योगेश को अपने जाल में फंसा लिया. योगेश पहले से ही कर्ज में डूबा था. बैंक लोन चुका रहा था. इस बीच, हनीट्रैप में फंस गया. गुजराती भाषा में बोलते हुए खुदख़ुशी से पहले योगेश ने कहा कि मेरा नाम योगेश है. मुझे रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला और उसकी जेठानी ने हनीट्रैप में फंसाया था. जेठानी मास्टरमाइंड है. वह मुझे अपने साथ लेकर गई थी.
यह भी पढ़ें: कमरे में लड़की थी, उसके साथ खींच लीं न्यूड तस्वीरें… कॉन्ट्रैक्टर को हनीट्रैप में फंसाकर ऐसे वसूले लाखों
इसके बाद चार पांच दिन में वापस आने के बाद उसने 5 लाख रुपये मांगे और कहा था कि नहीं दोगे तो तुझे मार डालेंगे और दुकान में तोड़फोड़ करेंगे. मुझे मजबूर कर दिया था. मुझसे पैसे ले लिए. मेरे बेटे और पत्नी को अनाथ कर दिया है. मेरी आत्महत्या का कारण चार लोग हैं. इन चारों को सजा होनी चाहिए. मैं पुलिस से न्याय की अपेक्षा रखता हूं. इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. मेरे ऊपर कर्ज था, जो मैं चुका रहा था.
इस वीडियो को बनाने के बाद योगेश ने सूरत के कामरेज इलाके में तापी नदी के ब्रिज से छलांग लगा दी थी. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक योगेश भाई की लाश सूरत शहर के तापी नदी से बरामद हुई थी. इस मामले में योगेश की पत्नी ने वराछा पुलिस थाने में वीडियो में बताई गईं दो महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. एसीपी पीके पटेल ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू की है.