IPL शुरू होने से पहले KKR को लगा झटका! उमरान मलिक हुए बाहर, इस गेंदबाज को मिली टीम में जगह – IPL 2025 KKR pick Chetan Sakariya as replacement for Umran Malik ntc
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. उमरान मलिक अपनी चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं.
सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 19 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए.
सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतन कैसे इस मौके को भुना पाते हैं.
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
इससे पहले, उमरान मलिक ने मेगा-नीलामी में केकेआर में शामिल होने के बाद खुशी जाहिर की थी. पिछले दो सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. केकेआर में शामिल होने के बाद उमरान ने प्रशंसकों से वादा किया था कि इस बार उन्हें उनका एक नया रूप देखने को मिलेगा. उमरान ने जोर देकर कहा था कि वह 200 प्रतिशत फिट हैं.