LIVE: अटारी- वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट, जवानों का जोश हाई… देश प्रेम का उमड़ा समंदर – Republic Day Beating Retreat Attari Wagah border soldiers enthusiasm high sea patriotism surged LIVE ntc
पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया. बता दें कि अटारी वाला हिस्सा भारत में है जबकि वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में है.
इस दौरान भारतीय जवानों की परेड, जोशीले नारों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने हर किसी का मन मोह लिया. भारतीय दर्शक ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से आसमान गुंजायमान करते दिखे.
समारोह में शामिल होने आए स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भारतीय जवानों की वीरता और समर्पण की प्रशंसा की. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस खास मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
यहां पढ़ें LIVE अपडेट्स…
– भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन करते हुए.
इससे पहले दिल्ली के इंडिया गेट स्थित कर्तव्य पथ पर आज सुबह शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ कर्तव्यपथ पर पहुंचकर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. परेड के दौरान 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियों के जरिए भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.
क्या है बीटिंग द रिट्रीट समारोह?
बीटिंग द रिट्रीट समारोह अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिदिन आयोजित होने वाला एक खास कार्यक्रम है. ये सैनिकों के अनुशासन, जोश और देशभक्ति को दर्शाने वाला कार्यक्रम है, जहां दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने देश के झंडे को सूर्यास्त के समय उतारते हैं.