Blog

Marathi Literary Festival – PM मोदी ने शरद पवार को कुर्सी पर बैठाया, पीने को दिया पानी, वायरल हो रहा वीडियो – Marathi literary festival PM Modi special gesture to Pawar wins hearts ntc


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर NCP-SP चीफ शरद पवार को अपनी सीट पर बैठने में मदद किया और उन्हें एक गिलास पानी देकर लोगों का ध्यान खींचा. इस दौरान सामने बैठे दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं. पीएम मोदी दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत करने वाले थे. इस दौरान उन्होंने समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष पवार को आगे आने की गुजारिश की.

जब शरद पवार ने अपनी स्पीच खत्म की और नरेंद्र मोदी के बगल वाली सीट पर पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने सीट पर बैठने में उनकी मदद की और एक गिलास पानी दिया. 

नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए यह जरूर कहा कि शरद पवार के निमंत्रण पर ही उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पर सहमति जताई थी.

पीएम मोदी ने कहा, “आज शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है.”

पूरे प्रोग्राम के दौरान सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह रही कि नरेंद्र मोदी और शरद पवार एक-दूसरे से प्यार से बात करते नजर आए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *