Meerut Murder Case – सूटकेस, ड्रम, शादी, प्रेग्नेंसी और खौफनाक साजिश… मेरठ मर्डर केस में मुस्कान-साहिल की करतूतों पर हैरतअंगेज खुलासे! – Meerut Saurabh Rajput Murder Case Muskan Rastogi Sahil Shukla marriage pregnancy jail inside story opnm2
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल सलाखों के पीछे हैं, लेकिन दोनों की करतूतों का कच्चा चिट्ठा सामने आना बंद नहीं हो रहा. अब पता चला है कि मुस्कान और साहिल पहले सौरभ की लाश को एक सूटकेट में भर कर ठिकाने लगाने की साजिश कर रहे थे, लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद उन्होंने ड्रम वाला आइडिया आजमाया. पुलिस को सौरभ के घर से कई दूसरे सबूतों के साथ एक खून लगा सूटकेस भी मिला है, जिसके बाद ये शक पैदा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल से हिमाचल प्रदेश में जाकर एक मंदिर में शादी कर ली थी. यहीं उन्होंने नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक जबरदस्त मस्ती की थी. अब शक है कि मुस्कान साहिल से प्रेग्नेंट है, जिसके चलते जेल प्रशासन मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा सकता है. इस बीच मु्स्कान और साहिल की जो नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उससे पता चला कि उन्हें कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं है.
इन तस्वीरों में कत्ल के बाद वो नशे में धुत्त होकर मस्ती करते दिख रहे हैं. मेरठ पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर सौरभ के उस किराये के मकान की जांच की, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने कत्ल वाली जगह यानी सीन ऑफ क्राइम को पहले ही सील कर दिया था. इसके बाद अब उस कमरे की और बारीकी से फॉरेंसिक जांच की गई. पुलिस ने घर की दरो-दीवार के साथ-साथ कमरे में रखे अलग-अलग सामानों की जांच की और फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को सौरभ के घर से एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे. ऐसे में शक है कि शायद मुस्कान और साहिल ने सौरभ का कत्ल करने के बाद पहले उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने की कोशिश की थी, लेकिन शायद इस कोशिश में नाकाम होने के बाद उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. उन्हें यकीन था कि ये राज कभी बाहर नहीं आएगा, लेकिन बदबू और मुस्कान के कबूलनामे से कहानी सामने आ गई.
यह भी पढ़ें: मेरठ मर्डर केस में नशे वाला एंगल… जेल में ‘तड़प’ रहे साहिल-मुस्कान, क्या इस वजह से बन गए थे दरिंदे?
पुलिस की टीम ने सौरभ के घर से तकिया, चादर, बर्तन समेत और भी कई चीजें जब्त की हैं. इसके अलावा खून के धब्बों से भी नमूने इकट्ठा किए हैं. अब आइए आपको मुस्कान और साहिल की उन तस्वीरें और वीडियोज के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने हिमाचल दौरे के दौरान क्लिक और शूट किए थे. इनमें एक कसोल का वीडियो है, जिसमें मुस्कान और साहिल दोनों नशे में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों किसी सार्वजनिक जगह पर लड़खड़ाते हुए डांस कर रहे हैं.
मुस्कान डांस करते हुए बार-बार साहिल के गले लग रही है. एक बार डांस करती हुई मुस्कान नीचे जमीन पर गिर जाती है, जिसे बाद में साहिल बाकी लोगों की मदद से किसी तरह ऊपर उठाता हुआ दिख रहा है. उधर, मेरठ जेल में अब साहिल बदला बदला सा नजर आ रहा है. असल में जेल प्रशासन ने उसके लंबे बाल और सिर पर मौजूद जूड़ा कटवा दिया है. जेल की नियमावली के मुताबिक किसी कैदी को जरूरत से ज्यादा लंबे बाल रखने की इजाजत नहीं है.
हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि साहिल खुद भी अब अपने लंबे बाल कटवा देना चाहता था. उसकी इच्छा के मुताबिक उसके बाल बिल्कुल छोटे कर दिए गए हैं. बुधवार को साहिल की नानी उससे मिलने मेरठ जेल पहुंची थी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने नाती से ज्यादा सौरभ का अफसोस है, जिसका मुस्कान और साहिल ने कत्ल कर दिया. इससे पहले जेल पहुंचने के बाद दोनों एक साथ रहने की जिद पकड़ ली थी, लेकिन जेल अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी.
यह भी पढ़ें: कभी नशे की मांग, तो कभी साथ रहने की डिमांड… जेल में बंद साहिल और मुस्कान के ‘नखरे’ सुन रह जाएंगे हैरान!
जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने ये जरूर कहा है कि यदि दोनों एक दूसरे के साथ शादीशुदा होने का कोई प्रमाण पेश करते हैं, तो उन्हें नियम के मुताबिक जेल में यदा-कदा मिलने जरूर दिया जाएगा, लेकिन साथ रहने की इजाजत फिर भी नहीं मिलेगी. जेल में आने के बाद दोनों की हालत नशा न मिलने के चलते काफी खराब हो गई थी. इसके बाद दोनों को जेल के ही डि-एडिक्शन सेंटर यानी नशा मुक्ति केंद्र में भरती करवा दिया गया था. धीरे-धीरे उनकी हालत में अब सुधार होने लगा है.
साहिल और मुस्कान बिना नशे के जीने की आदत डालने लगे हैं. मेरठ में बुधवार को लोगों ने सौरभ केस के दोनों आरोपियों यानी मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च भी निकाला. लोगों का कहना था कि मु्स्कान और साहिल ने जो हरकत की है, उसे देखते हुए उनके लिए कोई दूसरी सजा हो ही नहीं सकती. वहीं एक्सपर्ट का भी कहना है कि ये हत्याकांड रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में आएगा, जिसमें दोषी को फांसी की सजा सुनाई जाती है.