MP: कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में हंगामा, महिला को घसीटकर बाहर निकाला; कांग्रेस ने उठाए सवाल – a woman being dragged out of Singrauli Collectorate by two female policemen lcln
MP News: सिंगरौली कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. अधिकारियों के लाख समझाने के बाद जब महिला नहीं मानी तो प्रशासन की सूचना पर पहुंची दो महिला पुलिसकर्मियों में महिला को घसीटते हुए बाहर निकाल दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लोक प्रशासन के इस सूलूक पर लोग अब सवाल उठा रहे हैं.
कोतवाली थाना इलाके के कचनी इलाके की रहने वाली किस्मतिया साकेत ने मारपीट मामले में अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने उन आरोपियों पर कार्रवाई भी की थी. लेकिन महिला अचानक जनसुनवाई में पहुंची और बगैर किसी आवेदन के हंगामा करने लगी.
अधिकारियों ने समझाइश दी, लेकिन महिला समझने को तैयार नहीं थी. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. तब प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी. थाने से दो महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं, उन्होंने भी शिकायतकर्ता महिला को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब वह हंगामा करती रही तो पुलिसकर्मी महिला को घसीटते हुए जनसुनवाई कक्ष से बाहर ले गईं.
मध्य प्रदेश को कांग्रेस कमेटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर प्रशासन के इस रवैया पर सवाल उठाए हैं.
इस मामले में पुलिस अधिकारी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने हंगामा करते हुए शासकीय काम में बाधा पहुंचाई. स्थानीय पुलिस की सहयोग से महिला को बाहर किया गया. इसके पहले भी सिंगरौली न्यायालय में महिला हंगामा कर चुकी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है.
सोशल मीडिया में महिला को घसीटते हुए ले जाते हुए का वायरल वीडियो होने पर जांच करने की बात कही जा रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.