Blog

MP के मंदसौर में बड़ा हादसा, वैन कुएं में गिरने से 6-7 लोगों की मौत की आशंका, रेस्क्यू जारी – Major accident in Mandsaur MP 6 to 7 people feared dead after van falls into well lclcn


मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र स्थित कछारिया गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन सड़क से फिसलकर अचानक कुएं में गिर गई, जिसमें जिसमें 11 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

वाहन में सवार चार लोग तैरकर बाहर निकल आए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक व्यक्ति जो कुएं में उतरा था लोगों को बचाने के लिए, उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस भी फैली हुई है, जिससे राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP के मंदसौर में पशु के साथ घिनौनी हरकत करने पर उबाल, पुलिस ने निकाला दरिंदे का जुलूस

घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कलेक्टर अदिति गर्ग मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल NDRF टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुएं में गिरे वाहन में अभी भी 6 शवों के फंसे होने की आशंका है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *