Murshidabad violence update – मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर और ट्रेन रोकी, BSF तैनात – Murshidabad violence against waqf bill Mob throws stones at train vandalise station ntc
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी. निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंके. हिंसा के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया और दो रद्द कर दी गई. रेलवे स्टेशन पर पथराव की वजह से सात से दस पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा और आगजनी के मद्देनजर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
हिंसा की वजह से रेल यातायात हुई प्रभावित
हिंसा की वजह से धुलियानगंगा और निमटीटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि न्यू फरक्का-अजीमगंज रेल खंड पर रेलवे सेवा बाधित हो गई. लगभग 5000 प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. ये प्रदर्शनकारी एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठ गए. 53029 अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर और 53435 कटवा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई. वहीं, पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. इनमें 13432 बालुरघाट-नबद्वीप धाम एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस, 13141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 05640 कोलकाता-सिलचर स्पेशल और 13465 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी शामिल हैं.
बंगाल में तनाव पर क्या बोले राज्यपाल?
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कहा, ‘हमें पहले से जानकारी थी कि गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए यह जानकारी पहली ही मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ शेयर की थी. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. प्रदर्शन के नाम पर किसी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है’.
लोगों के सहायता के लिए एक हेल्पलाइन (033-22001641) के साथ-साथ एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. क्योंकि मुर्शिदाबाद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप है इसलिए राज्यपाल ने मामले में केंद्रीय गृहमंत्री से भी संपर्क किया है.
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पुलिस ने क्या दिया अपडेट?
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि सूती और समशेरगंज में हालात पर काबू पा लिया गया है. नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य हो चुका है. अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवी भीड़ को मौके से हटा दिया गया है.
मुर्शिदाबाद में रेल सेवा पर पूर्वी रेलवे ने दिया अपडेट
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने आजतक से खास बातचीत के दौरान बताया कि नई फरक्का-अज़ीमगंज सेक्शन में धूलियांगंगा और निमटीटा के बीच दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे. जिस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक ट्रेन सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं की जा सकी थी.
वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा
बता दें कि वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा हो गई. मुर्शिदाबाद में वक्फ के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इससे पहले उन्होंने नेशनल हाईवे 34 को जाम कर दिया था. जब पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू किया, तो पथराव होने लगा. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया. दो दिन पहले भी पुलिस पर हमला हुआ था और दो गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा, MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ममता बनर्जी को घेरा
बाकी देश शांत, बंगाल में तीव्र विरोध
अलग-अलग आंदोलनों के दौरान प्रदर्शन में आर्थिक नुकसान होता आया है, लेकिन इस बार वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के अलावा कहीं बड़ा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. कई जगहों पर तो सिर्फ खानापूर्ति के तौर पर विरोध प्रदर्शन हुए. लेकिन पश्चिम बंगाल में अब भी लोगों को कई तरीकों से वक्फ कानून के खिलाफ उकसाया जा रहा है.
मंत्री की चेतावनी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्लान
राज्य के एक मंत्री कोलकाता को लॉकडाउन करने की बात कर रहे हैं ताकि वक्फ कानून पर दबाव बनाया जा सके. वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग “बत्ती गुल आंदोलन” को जारी रखने की बात कर रहे हैं.
विरोध के बदलते तरीके
पहले काली पट्टी पहनी गई, लेकिन यह ज़्यादा नहीं चल पाई. फिर भड़काऊ बयान दिए गए, लेकिन वे ज़्यादा असर नहीं डाल पाए. इसके बाद दस्तखत वाला अभियान शुरू हुआ. अब कोलकाता लॉकडाउन का प्लान बनाया गया है और साथ ही “बत्ती गुल आंदोलन” की भी योजना है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
विपक्ष का सवाल है कि कोलकाता को बंद कर वक्फ कानून का दबाव बनाने की हिम्मत इन्हें कैसे मिलती है, जब यह कानून संसद से पास होकर पूरे देश में लागू हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे यह कानून राज्य में लागू नहीं होने देंगी.
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 19 गिरफ्तार, वक्फ कानून के खिलाफ रैली में किया था बवाल
बीजेपी की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,’वक्फ कानून तो पूरे देश में लागू होगा, बंगाल देश से बाहर नहीं है. ममता बनर्जी चाहती हैं, इसलिए हिंसा हो रही है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को जिहादियों के हाथों में दे दिया है. अलग-अलग हिस्सों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, हिंदुओं के घरों पर हमले हो रहे हैं. अगर हमारे पास लॉ एंड ऑर्डर हो तो हम 15 मिनट में सारा हिंसा खत्म कर देंगे’.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रणनीति
इसी सियासी हलचल के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड “बत्ती गुल आंदोलन” की योजना के साथ सामने आया है. 11 अप्रैल 2025 से 7 जुलाई 2025 तक “वक्फ बचाओ अभियान” चलाया जाएगा. दिल्ली के रामलीला मैदान तक आंदोलन की योजना है. 30 अप्रैल को रात 9 बजे आधे घंटे के लिए मुसलमान अपने घर और फैक्ट्री की बिजली बंद कर खामोश प्रदर्शन करेंगे.