NDA ‘300 पार’, PM पद के लिए मोदी पहली पसंद… जानें- आज हों लोकसभा चुनाव तो क्या है जनता का मूड
इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. इसमें अलग-अलग उम्र, आय वर्ग, शिक्षा, जाति और शहरी-ग्रामीण जनसंख्या को शामिल किया गया था. MOTN सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जो अब घटती दिख रही हैं. MOTN सर्वे कहता है कि अगर आज चुनाव हों तो NDA गठबंधन को 343 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 188 सीटें मिलने का अनुमान है.