Online gaming loss – ऑनलाइन गेम में हार गया पैसे तो बैंक लूटने पहुंचा युवक, स्टाफ पर डाला मिर्ची स्प्रे, लोग पकड़ने दौड़े तो भाग गया – Lost money in online gaming tried to rob bank sprayed chili on staff fled in fear of being caught lcla
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बैंक लूटने का प्रयास किया. यहां युवक ने बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डाल दिया और लूटने की कोशिश की, लेकिन जब उसे लगा कि लोग उसे पकड़ लेंगे तो वो भाग गया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 2 घंटे में उसे पकड़ लिया. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे हार गया था, जिसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला पिपलानी इलाके के धनलक्ष्मी बैंक का है. शुक्रवार की दोपहर यहां एक युवक मास्क लगाकर पहुंचा और कहा कि उसे खाता खुलवाना है. जब उससे खाता खुलवाने के लिए एड्रेस मांगा गया तो उसने रेंट एग्रीमेंट दिया, जिस पर बैंक स्टाफ ने उससे कहा कि बैंक में रेंट एग्रीमेंट से खाता नहीं खुलता. इसके अलावा स्टाफ ने उससे चेहरे से मास्क हटाने के लिए भी बोला.
यह भी पढ़ें: UP: ऑनलाइन गेम में ढाई लाख रुपये हार गई नर्सिंग की छात्रा, रकम की भरपाई के लिए किया ये कांड
मास्क हटाने के बाद युवक कुछ देर वहां रुका और फिर चला गया. शाम 4 बजे युवक दोबारा बैंक में पहुंचा और बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डालना शुरू कर दिया. स्प्रे मारता हुआ युवक कैश काउंटर की ओर जा रहा था, उसी समय बैंक के 4-5 कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गेट के बाहर निकलकर भाग गया.
बैंक मैनेजर ने तुरंत इस मामले की सूचना पिपलानी थाने में दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये युवक के भागने का रूट ट्रेस किया और 2 घंटे के अंदर पकड़ लिया. युवक भोपाल से बाहर भागने की फिराक में था.
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है, जिसमें वो करीब 2 लाख रुपये हार चुका है. लत ऐसी कि उसने कॉलेज की फीस के अलावा दोस्तों से पैसे उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेला और पैसे हार गया. इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया. पूछताछ में यह भी बताया कि उसने कई बैंकों की रेकी भी की थी. पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी बाइक और मिर्ची स्प्रे जब्त कर लिया है.