Blog

OP Rajbhar on Hanuman Ji – ‘राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी, आज भी गांव में…’, बलिया में बोले ओपी राजभर – UP Panchayati Raj Minister OP Rajbhar Claims Lord Hanuman was Born in Rajbhar Caste ntc


यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था. राजभर, जो भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख हैं, उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर उनके बीआर अंबेडकर के प्रति नए-नए प्रेम के लिए पलटवार किया.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा, ‘हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. जब (राक्षस) अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो किसी में उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं थी. केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही ऐसा करने का साहस था. हनुमान जी ही राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे.’  उन्होंने कहा, ‘गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि भर बानर हैं. हनुमान जी का रहलन बानर.’

यह भी पढ़ें: ‘कोई कह दे कि राजभर कमीशन लेता है तो जूते से मारेंगे’, SBSP अध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने बताया FAKE

उन्होंने बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद यह टिप्पणी की. राज्य में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एसबीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर देगी और शौचालय बनाएगी.’ 

यह भी पढ़ें: मंत्री ओपी राजभर के घर चोरी करने वाला निकला बेटे का ड्राइवर, अंबेडकर नगर से गिरफ्तार

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा, ‘संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था. आज जो सपा और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?.’ ओपी राजभर ने कहा कि सपा ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *