Blog

Oscar Awards 2025: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने कीरन कल्किन, जानें किसे मिले कौन सा अवॉर्ड – Oscars 2025 97th academy awards live updates winners list Priyanka chopra best film actors Emilia Perez Hollywood tmovh


97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ है. ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला. जानते हैं किसने अब तक अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)

कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ा. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया. अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)

अवॉर्ड जीतने के बाद जोई इमोशनल हुईं. स्टेज पर आकर उन्होंने फिल्म की कास्ट, क्रू और फैमिली का शुक्रिया अदा किया. बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *