Blog

pahalgam attack new video – गोलियों की तड़तड़ाहट और डर से बिलखते पर्यटक… पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो आया सामने – pahalgam attack new video civilians huddling as terrorists starts shooting ntc


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों द्वारा किए गए हमला को आज (सोमवार) को सात दिन हो गए हैं. सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रही है. एनआईए तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है. वहीं, अब घटनास्थल का एक और नया वीडियो सामने आया है. जिसमें आतंकियों की ओर से दूर में लोगों पर फायरिंग की जा रही है. गोली की आवाज सुनकर लोग बचाने के लिए कपड़े के स्टॉल के पीछे छूपते दिख रहे हैं.

पहलगाम हमले के नए वीडियो में क्या है?

पहलगाम आतंकवादी हमले का एक नया 28 सेकेंड का एक्स्क्लूसिव वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मैदान में पर्यटकों के बीच आतंकवादी के आने और फायरिंग करने की तस्वीरें साफ नजर आ रही है. जिस वक्त आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की थी तब कुछ ही दूरी पर कई लोग यहां पर खड़े नजर आ रहे हैं. जो खुद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

आतंकियों की फायरिंग से मचा हड़कंप

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतंकियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. लेकिन जो आतंकवादी है वो बड़े आराम से वहां पर फायरिंग करते हुए चलते हुए उस स्पॉट की तरफ आते हुए नजर आ रहे हैं जहां लोग छुपे थे. 

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में एक्शन, देश से बाहर निकाले गए राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानी

कई लोग कपड़े के स्टॉल के पीछे खुद को बचाते हुए दिखे, इनमें घोड़े वाले और अन्य स्थानिय लोग भी हैं. घोड़े वाले भागे नहीं. वो भी पर्यटकों के साथ नजर आए. घोड़े वाले उनको बोल रहे हैं की आप झुकिये, आप नीचे बैठिए, आप दाएं जाइए. वो भी कोशिश कर रहे हैं की उनकी जान बचाई जाए.

चीख-पुकार और गोलियों की आवाज

लेकिन जब पीछे का मंजर देखते हैं, जो गढ्ढे है वहां से चीख पुकार सुनाई दे रहा है. गोलियों की लगातार आवाज़ें सुनाई दे रही है और वो गोलियां जो है जाया नहीं हुई हैं. ये अंधाधुंध फायरिंग नहीं थी जो गोली वहां चलती सुनाई दे रही है वो सीधा जो है एक-एक पर्यटक है उनको मारी जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का असर चारधाम यात्रा पर नहीं… सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कैसी हैं तैयारियां

सरकार और पुलिस पर सवाल

सरकार का कहना है कि टूर ऑपरेटर्स ने जब ये ये जगह पर्यटकों के लिए खोल दी तो टूरिज्म को लेकर पुलिस को अंदाजा नहीं था. जम्मू कश्मीर पुलिस को नहीं बताया गया था कि वहां पर पर्यटक ले जाए जाएंगे. 

पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकवादी लॉन्च पैड्स खाली करवाए जा रहे हैं. पाकिस्तान आर्मी ने कथित तौर पर आतंकवादियों को आर्मी शेल्टर और बंकरों में जाने को कहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लॉन्च पैड्स की पहचान की थी, जिनमें किल सर्दी, दुदनियाल, अतमुखम, झुरा, लिपा, पोटली मंधार, निकल चमन कोट और जान कोट शामिल हैं, जहाँ से आतंकियों को शिफ्ट किया जा रहा है. यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारत की संभावित कार्रवाई के डर से उठाया जा रहा है.

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए पूछा कि अब उनसे कैसे बात करें? उन्होंने कहा, ‘हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता की उसने इंसानियत का कत्ल किया है’. पहले बातचीत की वकालत करने वाले अब्दुल्ला ने मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए पूछा कि उनके घरवालों को क्या जवाब देंगे? अब्दुल्ला ने कहा कि भारत 1947 में पाकिस्तान के साथ नहीं गया और आज भी टू-नेशन थ्योरी को नहीं मानता, हम सब एक हैं. उन्होंने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं से कमजोर नहीं, मजबूत होगा और भारत के लोग चाहते हैं कि सरकार ऐसा एक्शन ले कि ऐसी घटना दोबारा ना हो.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *