Blog

Pahalgam Attack News: पहलगाम हमले को लेकर सरकार ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से की बात – pahalgam attack narendra modi government call all party meeting thrusday 24 april lclnt


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं. सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह और विदेशमंत्री एस जयशंकर सर्वदलीय बैठक में ब्रीफ करेंगे. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए. 

राजनाथ सिंह पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले के बारे में विभिन्न दलों के नेताओं को जानकारी दे सकते हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय में नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे बड़े आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले 
बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन फैसलों की जानकारी दी. सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमित रूप से होने वाली आवाजाही भी पूरी तरह से रुक जाएगी.

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए दूसरे बड़े फैसले के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद अपने दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया है. यह फैसला भारत-पाकिस्तान के कूटनीतिक संबंधों में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: ‘होटल स्टाफ ने बाहर निकलने से रोका तो बची जान…’, पहलगाम घूमने गए 5 लोगों के परिवार ने बताई आपबीती

तीसरे निर्णय के तहत भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को जल संसाधनों के स्तर पर गंभीर प्रभाव झेलना पड़ सकता है.

चौथे फैसले के तहत भारत सरकार ने देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है.

पांचवां और अंतिम बड़ा फैसला यह लिया गया है कि अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत का वीजा जारी नहीं किया जाएगा. यह कदम द्विपक्षीय संबंधों में अभूतपूर्व सख्ती को दर्शाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *