Blog

Palghar Crime News – ‘सब उसे ही प्यार करते थे…’ 13 साल के लड़के ने फिल्म ‘रमन राघव’ देखकर कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर – palghar learnt from a film  13 year old Palghar boy kills child he was jealous of lcltm  


महाराष्ट्र के पालघर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक 13 साल के बच्चे को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि लड़के ने एक सीरियल किलर से जुड़ी एक हिंदी फिल्म देखने के बाद 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या की है.

बच्ची का चचेरा भाई  है आरोपी

पेल्हार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था. पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वानकुटे ने एजेंसी को बताया ,’मामले में हमने नालासोपारा से एक 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया है. वह मृतका बच्ची का चचेरा भाई है. उसने कथित तौर पर जलन के कारण उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसे लगता था कि परिवार में हर कोई उसे ज्यादा लाड़-प्यार देता है.’

सीसीटीवी में बच्ची को ले जाता दिखा लड़का

उन्होंने कहा, ‘लड़की शनिवार शाम को लापता हो गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. पास की एक कंपनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में लड़का लड़की को कहीं ले जाता हुआ दिख रहा है. लड़के ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में सच कबूल कर लिया.’

पत्थर से कुचल दिया सिर

अधिकारी ने कहा कि लड़के ने सीरियल किलर से जुड़ी फिल्म’रमन राघव’ देखने के बाद लड़की का गला घोंट दिया और फिर उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. वानकुटे ने कहा, भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *