Blog

Prahlad Patel – ‘लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है’, बोले मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने साधा निशाना – Minister Prahlad Patel says People have developed the habit of begging from the government ntc


‘लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है’, यह कहना है मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का. प्रहलाद सिंह पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर अब विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गया है.

‘लेने के बजाय देने वाले बनिये’

प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता आते हैं तो उन्हें एक-एक कागज मिलते हैं, मंच पर आते हैं तो लोग माला पहना कर एक पत्र पकड़ा देते हैं. ये अच्छी आदत नहीं है. लेने के बजाय देने का मानस बनाइए. मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. ये भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है. समाज को कमजोर करना है. 

उन्होंने कहा कि मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है. किसी शहीद का सम्मान तब है, जब हम उसके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करें. शहीदों के संदर्भ में बोलते हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि क्या आप ऐसे किसी शहीद का नाम जानते हैं, जिसने किसी से भीख मांगी हो. मुझे नाम बताना. उसके बावजूद भी हम आते हैं और अपने कार्यक्रम करके चले जाते हैं. 

‘कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा’

प्रहलाद पटेल ने कहा, ‘मैं भिक्षा मांगकर अपनी बात खत्म करता हूं. नर्मदा का परिक्रमा वासी हूं तो भिक्षा तो मांगता हूं लेकिन खुद के लिए कभी नहीं मांगता. कोई नहीं कह सकता कि मैंने प्रहलाद पटेल को यह दिया है.’ उनका यह बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है. प्रहलाद पटेल ने यह बयान चाहे जिस भी संदर्भ में दिया हो विपक्षी दल कांग्रेस अब मंत्री और सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘बीजेपी का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा है. यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का अपमान है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं. जनता जब इन्हें वादें याद दिलाती है तो ये उसे भिखारी कहने से नहीं चूकते. अच्छी तरह से याद रखना बीजेपी के ऐसे चेहरे कुछ समय बाद फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *