Rajasthan Crime News – Rajasthan: चोरी के आरोप में दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल – Dalit man tied upside down from tree beaten in Barmer district Rajasthan Police opnm2
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुड़ामालानी थाना प्रभारी मुक्ता पारीक ने बताया कि इस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि शुक्रवार को एक गांव में श्रवण मेघवाल नामक दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा गया था.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने श्रवण मेघवाल पर चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
बताते चलें कि पिछले साल सितंबर में राजस्थान के बारां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर गले में जूतों की माला पहनाकर मारपीट की गई थी. इसके साथ ही युवक को निर्वस्त्र कर महिलाओं के कपड़े भी पहना दिए गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पीड़ित युवक के भाई पर आरोपियों के परिवार की एक महिला को भगाकर ले जाने का आरोप था. आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को छुड़ा लिया था. वहीं मामले में पीड़ित की पत्नी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने 19 दिन तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कलमंडा हाल गिदपटा निवासी जगमोहन मोग्या को बोरिना निवासी बाबूलाल मोग्या ने फो कॉल किया था. उसने कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ उनके पास आ जाए.
ऐसे में 4 सितंबर को वो अपनी पत्नी रुक्मणी बाई को लेकर बोरिना पहुंच गया. इस दौरान धोखे से उसे बाबूलाल मोग्या, रामेश्वर मोग्या, द्वारकाबाई मोग्या, रुक्मणीबाई मोग्या, विनोद बाई मोग्या और उसकी पत्नी रुक्मणीबाई मोग्या ने घर में बंद कर दिया. उसे 22 सितंबर की सुबह दूसरी जगह घसीटकर ले गए.
आरोपियों ने वहां उसे पेड़ पर सांकल (जंजीर) से बांध दिया. इसके बाद बाबूलाल ने पीड़ित के गले में जूतों की माला पहनाकर मारपीट की और कपड़े उतारकर बेइज्जत किया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी.