Blog

Rani Mukerji: डीपनेक ब्लैक ड्रेस में छाईं रानी मुखर्जी, ग्लैमरस अंदाज देख याद आ जाएगी ‘कुछ कुछ होता है’ की ‘टीना’ – Rani Mukerji stuns in black Prada dress with the matching bag see the photos of fabulous look worth almost 6 lakhs tvist


बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने जमाने में कमाल का काम किया है. उस काम के लिए रानी की आज तक तारीफ की जाती है. लंबे ब्रेक के बाद जब रानी फिल्मी पर्दे पर ‘मर्दानी’ बनकर लौटीं तो सभी को दिखाया कि उनमें एक्शन कर एक्टर्स को टक्कर देने का दम बखूबी है. पर्दे पर मार-धाड़ कर हल्ला मचाने वाली ये एक्ट्रेस लुक्स के मामले में 46 की उम्र में किसी ‘रानी’ से कम नहीं हैं.

सब्यसाची इवेंट में रानी का कातिलाना अंदाज 
रानी मुखर्जी चाहे साड़ी पहन कर दुनिया के सामने आएं या फिर मिनी ड्रेस में, उनका अंदाज सबके मन को छू जाता है. हाल ही में सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर उनका कातिलाना अवतार दिखाई दिया. इस इवेंट के लिए रानी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन ऐसा रूप दिखाया कि सब देखते रह गए.

प्राडा की ड्रेस पहन छाईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने सब्यसाची मुखर्जी के इस इवेंट के लिए इंटरनेशनल ब्रांड प्राडा की कैडी मिडी ड्रेस को चुना, जिसकी परफेक्ट फिटिंग उन्हें उनके बॉडी कर्व्स को फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही थी. स्ट्रैपी स्लीव्स वाली इस ड्रेस की प्लंजिंग डीपनेक लाइन उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी. ड्रेस की नेकलाइन के बीच में सिल्वर कलर का एम्बेलिश्ड ब्रोच लगा था, जो इसकी खूबसूरती को निखार रहा था. जहां ऊपर की ओर से ड्रेस बॉडी से बिल्कुल फिट हो रही थी, वहीं घुटने के पास इसमें फ्लेयर दी गई थी.  

परफेक्ट जूलरी से लुक को बनाया परफेक्ट
रानी ने अपने इस ऑल ब्लैक लुक को क्लासी बनाने के लिए प्राडा ब्रांड का छोटा सा ब्लैक एम्ब्रॉयडेड साटन क्लच कैरी किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक पॉइंटेड हील्स, ईयररिंग्स और रिंग पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगाए. एक्ट्रेस ने साइड पार्टिशन करके अपने बालों को खुला छोड़ा, जिसमें उनका लुक कमाल लग रहा था.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *