Blog

Ranji Trophy 2025: रणजी में कोहली-रोहित तो नहीं चले, पर रहाणे-पुजारा ने गजब ढा द‍िया, देखें आंकड़े – Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Rohit Sharma Ajinkya Rahane Cheteshwar Pujara latest stats of domestic cricket analysis


Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को (31 जनवरी) टीम इंड‍िया के कई स्टार बल्लेबाज खेलने उतरे. विराट कोहली का 13 साल का रणजी ट्रॉफी में हुआ कमबैक महज 15 गेंदों के बाद 23 मिनट के अंदर खत्म हो गया. कोहली को रेलवे के गेंदबाज ह‍िमांशु सांगवान ने 6 रनों के स्कोर पर आउट किया. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने तो शानदार 99 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर टीम इंड‍िया की टेस्ट कप्तानी कर चुके अंज‍िक्य रहाणे ने 96 रन बनाए.

खास बात यह रही कि हाल में रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के ख‍िलाफ रणजी ट्रॉफी में पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके थे. दूसरी पारी में वह 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. यानी एक बात तो साफ है कि जहां रोहित-कोहली नहीं चल पाए, वहां टीम इंड‍िया से बाहर चेतेश्वर पुजारा और अंज‍िक्य रहाणे ने गजब ढा द‍िया. 

राजकोट में 30 जनवरी से सौराष्ट्र और असम के बीच रणजी मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में टीम इंड‍िया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में शुक्रवार को 99 रन पर न‍िपट गए. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था. तब से उनको टीम इंड‍िया में जगह नहीं मिली है. 

पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. वहीं 5 ODI में उनके नाम 51 रन है. 

kohli

रहाणे 4 रन से शतक से चूके…
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेघालय और मुंबई के बीच रणजी मैच जारी है. 30 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले में मेघालय की टीम 86 रनों पर लुढ़क गई. इसके बाद मुंबई के कप्तान अंज‍िक्य रहाणे ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और वो शुक्रवार को 96 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंड‍िया की टेस्ट कप्तानी कर चुके रहाणे ने अपनी पारी में 177 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. नफीस स‍िद्दीकी की गेंद पर विकेटकीपर अर्प‍ित भटेवारा को कैच थमा बैठे.  रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था. 

रहाणे-पुजारा का इस रणजी सीजन में प्रदर्शन 
अज‍िंक्य रहाणे ने इस रणजी सीजन (2024- 25) के 7 मुकाबलों की 10 पार‍ियों में अब तक 298 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 33.11 का है.     वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 6 रणजी मुकाबलों में 374 रन 46.75 के एवरेज से बनाए हैं. 

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
• 85 मैच, 5077 रन, 38.46 औसत
• 12 शतक, 26 अर्धशतक, 49.50 स्ट्राइक रेट
• 578 चौके, 35 छक्के 

अजिंक्य रहाणे का ओडीआई करियर
• 90 मैच, 2962 रन, 35.26 औसत
• 3 शतक, 24 अर्धशतक, 78.63 स्ट्राइक रेट
• 293 चौके, 33 छक्के 

अजिंक्य रहाणे का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 20 मैच, 375 रन, 20.83 औसत
• 1 अर्धशतक, 113.29 स्ट्राइक रेट
• 32 चौके, 6 छक्के 

मयंक अग्रवाल ने भी जमाया रंग 

टीम इंड‍िया के ल‍िए खेल चुके और अब लबे समय से बाहर मयंक अग्रवाल ने भी कर्नाटक की ओर से खेलते हुए हर‍ियाणा के ख‍िलाफ 91 रनों की पारी खेली. मयंक भारतीय टीम की ओर से 21 टेस्ट खेल चुके हैं, उनके खाते में  1468 रन हैं. वहीं 5 वनडे में उनके नाम 86 रन हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *