Blog

RR vs RCB Highlights, IPL 2025: फिल साल्ट ने गेंदबाजों को रगड़ा, विराट कोहली की दमदार पारी… रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में हराया – ipl 2025 rr vs rcb live updates cricket score rajasthan royals vs royal challengers bengaluru match virat kohli patidar sanju samson yashasvi hazlewood salt tspoa


Rajasthan Royals (RR) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-28 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. 13 अप्रैल (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 9 विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया.

कोहली-साल्ट की दमदार बल्लेबाजी

आरसीबी की जीत में सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (65) और विराट कोहली (62*) की अहम भूमिका रही. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर राजस्थान के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. कोहली ने तो टी20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा किया. मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की छह मैचों में यह चौथी जीत रही. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में ये चौथी हार रही.

टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही. विराट कोहली और फिल साल्ट ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए शानदार शॉट्स खेले. इस दौरान किंग कोहली को जीवदान भी मिला, जब चौथे ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर रियान पराग ने उनका कैच टपका दिया. पावरप्ले में आरसीबी ने 65 रन बना दिए. इसके बाद फिल साल्ट ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर 28 बॉल पर अपनी फिफ्टी कर ली.

साल्ट-कोहली की पार्टनरशिप का अंत ‘इम्पैक्ट सब’ कुमार कार्तिकेय ने किया. बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय ने फिल साल्ट को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. साल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और छह छक्के शामिल रहे. साल्ट और कोहली के बीच 52 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. साल्ट के आउट होने के बाद ‘इम्पैक्ट सब’ देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली का बखूबी साथ दिया और आरसीबी को आसान जीत दिलाई. कोहली ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए. वहीं पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन कूटे, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (175/1, 17.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट कैच यशस्वी, बोल्ड कुमार कार्तिकेय 65
विराट कोहली नाबाद 62*
देवदत्त पडिक्कल नाबाद 40*

विकेट पतन: 92-1 (फिल साल्ट, 8.4 ओवर)

यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 173 रन बनाए. राजस्थान की शुरुआत सधी रही. कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 बॉल पर 49 रनों की पार्टनरशिप की. संजू सैमसन (15) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे, जिन्हें स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टम्प आउट कराया. इसके बाद रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी ने 35 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरी सफलता यश दयाल ने दिलाई, जिन्होंने रियान पराग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. पराग ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. फिर जोश हेजलवुड ने यशस्वी जायसवाल की शानदार इनिंग्स का खात्मा किया. यशस्वी ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 75 रन बनाए. यशस्वी के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 126 रन था.

आखिरी चार ओवरों में ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, जिसने राजस्थान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. जुरेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल रहे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 20वें ओवर में शिमरॉन हेटमायर (9) का विकेट खोया. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

राजस्थान रॉयल्स का स्कोरकार्ड: (173/4, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW जोश हेजलवुड 75
संजू सैमसन स्टम्प जितेश, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 15
रियान पराग कैच कोहली, बोल्ड यश दयाल 30
ध्रुव जुरेल नाबाद 35*
शिमरॉन हेटमायर कैच पडिक्कल, बोल्ड भुवनेश्वर कुमार 9
नीतीश राणा नाबाद 4*

विकेट पतन: 49-1 (संजू सैमसन, 6.5 ओवर), 2-105 (रियान पराग, 13.2 ओवर), 126-3 (यशस्वी जयसवाल, 15.6 ओवर), 169-4 (शिमरॉन हेटमायर, 19.5 ओवर)
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में स्पिन बॉलिंग वानिंदु हसारंगा को शामिल किया. वानिंदु हसारंगा ने अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की जगह ली. दूसरी ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कोई फेरबदल नहीं हुआ.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 16 और राजस्थान ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली.

बेंगलुरु Vs राजस्थान H2H
कुल मैच: 33
बेंगलुरु जीता: 16
राजस्थान जीता: 14
बेनतीजा: 3

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसारंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *