Blog

Sanam Teri Kasam Re Release: बॉक्स ऑफिस पर छाया हर्षवर्धन राणे की फिल्म का जादू, री-रिलीज के बाद की धमाकेदार कमाई – sanam teri kasam re release box office collection harshvardhan rane film collects more than its original lifetime collection tmovj


बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से फिल्में री-रिलीज होने का चलन शुरू हुआ है. इस दौरान कई सारी फिल्में री-रिलीज हुईं लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में अपना जादू दोबारा बिखेर पाईं. फिल्म ‘लैला मजनू’ जो साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. वो दोबारा रिलीज होने के बाद बहुत बड़ी सक्सेस बनकर सामने आई. अब साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ भी री-रिलीज हुई है. 

9 सालों बाद छाया ‘सनम तेरी कसम’ का जादू

करीब 9 सालों के बाद, एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म री-रिलीज हुई है. जिसने आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. उनकी फिल्म जहां पहले फ्लॉप हुई थी, अब माना जा रहा है कि एक बड़ी हिट साबित हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. और अब खबर है कि फिल्म ने दूसरे दिन बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. 

फिल्म ने शनिवार को करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे री-रिलीज के बाद इसका टोटल कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये हो चुका है. साल 2016 में जब फिल्म को रिलीज किया गया था, तब इसने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ रुपये बताया जाता है. और अब महज 2 दिन के अंदर फिल्म ने री-रिलीज के बाद अपने लाइफटाइम कलेक्शन की आधी से ज्यादा कमाई कर डाली है.   

कैसे बढ़ी थी ‘सनम तेरी कसम’ की पॉपुलैरिटी?

फिल्म की पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया. हर किसी को इसकी दर्द भरी कहानी ने इंप्रेस किया था. और अब जब फिल्में री-रिलीज होने का चलन शुरू हुआ, तब लोगों ने एक्टर हर्षवर्धन को सोशल मीडिया पर टैग करना शुरू किया. उन्होंने एक्टर से रिक्वेस्ट की कि वो फिल्म को री-रिलीज कराएं. 

ऑडियंस का भारी-भरकम रिएक्शन देखकर हर्षवर्धन फिल्म के प्रोड्यूसर के पास पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की अपील को प्रोड्यूसर के सामने रखा और फिल्म को री-रिलीज करने की मांग की. उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि फिल्म को री-रिलीज किया जाए, लोग इस बार फिल्म जरूर देखेंगे. 

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुत अपने ऑफिस से बाहर आकर फिल्म री-रिलीज करने की बात करते नजर आते हैं. अब ‘लैला मजनू’, ‘तुंबाड’ के बाद सनम तेरी कसम भी सक्सेस की राह में बढ़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म री-रिलीज के बाद कितना कलेक्शन कर पाती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *