Seelampur Murder Case – सीलमपुर हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार… जानिए कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा, क्यों कर रही थी लाला की तलाश? – Seelampur Murder Case Three People including Lady Don Zikra in Delhi Police custody opnm2
दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें लेडी डॉन जिकरा का नाम भी शामिल है. हालांकि, इस केस के दो मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को ‘लेडी डॉन’ जिकरा ने धमकी दी थी. जिकरा सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट करती है. इलाके में उसका नाम दबंग महिला के रूप में कुख्यात है.
हत्या की ये वारदात गुरुवार देर रात हुई है. सीलमपुर में कुणाल नामक लड़के को चार से पांच युवकों ने रास्ते में घेरकर चाकू से हमला कर दिया. कुणाल दुकान से दूध लेने गया था. पड़ोसी ने आकर उसके परिजनों को सूचना दी. वो लोग मौके पर पहुंचे तो कुणाल खून से लथपथ था. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पिता राजबीर ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वारदात में साहिल, जिकरा और उसके दोस्त शामिल हैं.
राजबीर ने कहा कि जिकरा ने पहले उनके बेटे कुणाल को धमकी दी थी कि उसे छोड़ेंगे नहीं. धमकी की वजह नहीं पता है. सीलमपुर की रहने वाली जिकरा इलाके में लेडी डॉन बनती है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती थी. जोया को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जोया के जेल जाने के बाद जिकरा अपना गैंग बना रही थी. फिलहाल उसके साथ कुछ लड़के थे. उन्होंने ही कुणाल की हत्या की है.
लेडी डॉन जिकरा आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है. वो हत्या की इस वारदात से 15 दिन पहले ही रिहा हुई थी. वो हमेशा अपने साथ पिस्तौल रखती थी. जिकरा जेल से बाहर आने के बाद लाला नामक किसी शख्स की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि लाला ने उसके भाई को पीटा था. उसने पीड़ित कुणाल से लाला के बारे में पूछा था. जब उसने उसकी मदद नहीं की, तो उसने उसकी हत्या कर दी. कुणाल के साथियों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर हमला किया था.
हालांकि, मृतक कुणाल के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी केवल गिहारा समाज से होने की वजह से हत्या की गई. कुणाल के पिता राजबीर ऑटो चालक हैं. परिवार में तीन भाई, एक बहन हैं. स्थानीय लोग और समाजसेवी मांग कर रहे हैं कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इस वारदात के बाद सीलमपुर इलाके में तनाव फैल गया है. इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है योगी जी’, ‘मदद करो योगी जी’ जैसे पोस्टर लगा दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में हिंदू समुदाय डरा हुआ है. इस घटना के बाद लोग मृतक के घर पहुंचे और ‘कातिलों को फांसी दो’ के नारे लगाए. एक व्यक्ति ने बताया कि 2012 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी. एक महिला ने कहा उसके बेटे को गोली मारी गई थी.