Blog

Stock Crash: सब बर्बाद हो गया… ये 10 शेयर ऐसे गिरे, निवेशकों में मच गया कोहराम! – stock market crash big fall zomato adani group stocks tata trent rvnl tuta


शेयर बाजार तो पिछले करीब 3 महीने से गिर रहा है. लेकिन आज की गिरावट से निवेशकों में कोहराम मचा दिया है. खासकर नए निवेशकों ने पिछले 4 वर्षों में इस तरह से शेयरों को टूटते हुए नहीं देखा होगा.

इस गिरावट से पिछले एक से दो साल में निवेश की शुरुआत करने वाले नए निवेशकों को सबसे तगड़ा झटका लगा है. अधिकतर निवेशकों का पोर्टफोलियो रेड में तब्दील हो चुका है. अब ये गिरावट कहां जाकर थमेगी, अभी कहना मुश्किल है. क्योंकि शेयर बाजार (Share Market) के सामने फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है. 

इस भारी गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं, निवेशकों का दर्द छलकने लगा है. बाजार के बारे में पूछते ही जवाब होता है कि ‘सब बर्बाद हो गया’. अब क्या करें? 

दरअसल, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को इंडेक्स में निफ्टी (Nifty) में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी में 23000 अंक के पास आकर खड़ा हो गया है. वहीं इंडेक्स के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 

सबसे ज्यादा गिरने वालों शेयरों को देखें तो…

– Zomato Share 6.51 फीसदी टूटकर 227.15 रुपये पर आ गया.

– Adani Enterprises के शेयर 6.32 फीसदी टूटकर 2223.85 रुपये पर आ गया.

– Trent के शेयर 5.39 फीसदी टूटकर 6227.35 रुपये पर आ गया.

– Adani Wilmar के Share 10 फीसदी गिरकर 262.45 रुपये पर बंद हुआ.

– RVNL के शेयर 8.94 फीसदी टूटकर 358.15 रुपये पर बंद हुआ.

– मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर 8.70 फीसदी गिरकर 2029.05 रुपये पर बंद हुआ. 

– Justdial के शेयर में तगड़ी 12.98% की गिरावट दर्ज की गई.

–  Olectra Greentech के शेयर में 7.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

– टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क के शेयर में 7.04% की गिरावट देखी गई. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *