Blog

Stock Market: शेयर बाजार का जोश हाई… आज भी सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी, ये 10 स्टॉक भागे – IndusInd Bank to Tata Motors Share zooms today support Stock Market Sensex Nifty rise tutc


सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने की तुरंत बाद तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए करीब 400 अंकों की छलांग लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 120 अंक की बढ़त लेकेर कारोबार शुरू किया. इस दौरान इंडसइंड बैंक से लेकर टाटा मोटर्स के शेयर जोरदार तेजी पकड़ते हुए नजर आए. 

सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत
मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 80,218.37 की तुलना में उछलकर 80,396.92 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में करीब 450 अंकों की तेजी लेते हुए 80,661.31 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. सेंसेक्स की ही तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी ग्रीन जोन में अपने पिछले बंद 24,328.50 के लेवल से चढ़कर 24,370.70 पर ओपनिंग की और फिर करीब 120 अंकों की तेजी लेकर 24,442.25 पर पहुंच गया. 

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत में करीब 1680 कंपनियों के स्टॉक्स ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 405 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जिनकी शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. इसके अलावा 135 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और इनकी ओपनिंग फ्लैट रही. 

कल रॉकेट की तरह भागे थे इंडेक्स 
बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Reliance Share) ने अपना दम दिखाया था और ये 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. रिलायंस के सपोर्ट से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. कारोबार खत्म होने पर Sensex 1005.84 अंक या 1.27% की बढ़त लेकर 80,218.37 के लेवल पर बंद हुआ था. तो Nifty ने भी शुरुआत से अंत तक अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 289.15  अंक या 1.20% चढ़कर 24,328.50 के लेवल पर क्लोजिंग की थी. 

आज ये 10 शेयर सरपट भागे 
Share Market में शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों ने जोरदार ओपनिंग की, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल IndusInd Bank Share (2%), Tata Motors Share (1.82%), Reliance Share (1.60%), Bharti Airtel Share (1.45%) शामिल रहे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Bandhan Bank Share (4.14%), Mazgaon Dock Share (3.80%), UCO Bank Share (3.52%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

वहीं IGL का शेयर भी करीब 3 फीसदी की तेजी में था. स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों की बात करें, तो PNB Housing Share 9.52% और RPG Life Share 8.92% चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *