Stock Market Crash – Stock Market Crash: फिर बिखरा शेयर बाजार… Sensex में 600 अंकों की गिरावट, HDFC से SBI तक धड़ाम – Stock Market crash again Adani Ports to HDFC SBI share plunges Mukesh Ambani Reliance in profit tutc
शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 170 अंक का गोता लगा गया. बाजार में इस गिरावट के बीच Adani Ports से लेकर Titan, Zomato जैसे शेयर धराशायी नजर आए. हालांकि, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) मोर्चा संभाले दिखाई दिया.
सेंसेक्स में 630 अंकों की बड़ी गिरावट
शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट आई और दोपहर 12 बजते-बजते दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश हो गए. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 78,199.11 के स्तर से उछलकर 78,319.45 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन कुछ ही देर में बाजी पलट गई और ये इंडेक्स बुरी तरह टूटता चला गया. खबर लिखे जाने तक ये 674 अंकों से की गिरावट के साथ 77524 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी भी चला सेंसेक्स की राह
एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स क्रैश हुआ, तो वहीं दूसरी ओर NSE Nifty ने भी इसी राह पर अपने कदम आगे बढ़ाए. निफ्टी-50 मार्केट ओपन होने पर अपने पिछले बंद 23,707.90 के स्तर से उछलकर 23,746.65 के लेवल पर खुला था और कुछ देर तेजी में कारोबार करने के बाद इसमें भी गिरावट शुरू हो गई. खबर लिखे जाने तक ये इंडेक्स 200 अंक फिसलकर 23,506 पर कारोबर करता नजर आया.
खुलते ही धड़ाम हुए ये 10 शेयर
शेयर बाजार में बुधवार को अचानक आई इस बड़ी गिरावट के बीच अडानी से लेकर टाटा तक के शेयर धड़ाम हो गए. सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 शेयरों में लार्जकैप कंपनियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर रहा. Adani Ports Share 2.76% की गिरावट के साथ तो वहीं Tata Group की कंपनी Titan का शेयर भी 3% फिसलकर ट्रेड कर रहा था.
इन दिग्गज कंपनियों के शेयर भी बिखरे
कंपनी | गिरावट | ताजा भाव |
Zomato | 2.71% | 245.65 रुपये |
SBI | 2.12% | 762.45 रुपये |
Tech Mahindra | 2.10% | 1635.55 रुपये |
HDFC Bank | 1.80% | 1684.35 रुपये |
Dixon | 7.45% | 17,075 रुपये |
Paytm | 5.88% | 924.80 रुपये |
IGL | 4.63% | 410.75 रुपये |
Godrej Property | 4.38% | 2535 रुपये |
ये शेयर भी लाल निशान पर
खबर लिखे जाने तक लार्जकैप में NTPC, Tata Motors, Infosys, ICICI Bank, HCL Tech लाल निशान पर थे, जबकि मिडकैप में BHEL, Tata Elxsi, Aarti Industries, Biocon, GoDigit, Voltas, Lupin, Policy Bazar में 2-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी.
रिलायंस ने संभाले रखा मोर्चा
एक ओर जहां Stock Market Crash हुआ, तो वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोर्चा संभाले रखा. Reliance Share 1.70% चढ़कर 1261 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें Maruti, ITC और TCS शामिल रहे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)