Blog

Team India Toss lost Record: दुबई में रोहित का भाग्य फ‍िर रूठा, टॉस के समय हुआ ऐसा, 14वीं बार टीम टीम इंड‍िया के साथ… – IND VS AUS CT 2025 Seme final Team India Toss lost Record Rohit lost toss again Team India lost 14th time Most consecutive tosses ODIs tspok


ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस तरह 14वीं बार टॉस गंवाया है. जो एक रिकॉर्ड है. इस दौरान रोहित शर्मा 11वीं बार टॉस हारे, जबकि कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने 3 बार टॉस गंवाया. 

भारत ने 2023 क्रिकेट के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 14 बार टॉस गंवाए हैं.  जो वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे लंबा क्रम है. ऑस्ट्रेल‍िया के सेमीफाइनल में भी रोहित एक बार फ‍िर टॉस हारे. भारतीय टीम ने इसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड्स को पछाड़ा था.

नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस गंवाए. भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम टॉस हारी है. रोहित के नेतृत्व में टीम इंड‍िया 11 बार तो केएल राहुल की कप्तानी में 3 बार टॉस हारे हैं. 

वनडे में कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी
12 – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
11 – पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
11*- रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)

ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव 
दुबई में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11 में मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, स्पेंसर जॉनसन की जगह लेग स्प‍िनर तनवीर संघा आए हैं. वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जो टीम न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी. उसी प्लेइंग 11 पर रोहित शर्मा ने अपना भरोसा जताया.  

भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *