Blog

Trump Russia ukraine war biden – रूस-यूक्रेन जंग बाइडेन की नाकामी का नतीजा, मेरा नहीं- US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – US Donald Trump calls Russia ukraine war as result of joe biden failure ntc


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया. ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध बाइडेन का है, मेरा नहीं. मेरे कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. व्लादिमीर पुतिन और बाकी सब लोग आपके राष्ट्रपति (मेरा) सम्मान करते थे. 

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध से झाड़ा पल्ला

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जो बाइडेन की नाकामी की वजह से हुई. अगर 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान धांधली नहीं होती तो यह युद्ध कभी नहीं होता. मैं इस युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. लेकिन, इसे रोकने की पूरी कोशिश में जुटा हूं. मौत और विनाश को अब पूरी तरह से रोकना होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की और पुतिन की आलोचना की

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस युद्ध को रोकने में विफलता दिखाई. युद्ध को रोकने के लिए कई रास्ते थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

रूस-यूक्रेन युद्ध का इतिहास

रूस और यूक्रेन के बीच 22 फरवरी 2022 में शुरू हुई थी. अब तक हजारों लोगों की जान चली गई और लाखों लोग विस्थापित हुए. 2022 में रूस ने पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र पर आक्रमण कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और अब तक जारी है. 

यह भी पढ़ें: ‘आकर देखो पुतिन ने क्या हाल कर दिया…’, जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया यूक्रेन आने का न्योता

संघर्ष के शुरुआती दिनों में रूस चाहता था कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर ले. हालांकि, यूक्रेन के कड़े प्रतिरोध की वजह से यह संभव नहीं हो सका. 

ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय संघ और नाटो देशों ने यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता दी. कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए, जिससे अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *