Blog

UP: एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी ढेर, एक साल की बच्ची समेत 5 लोगों का किया था मर्डर – up police Meerut Criminal bounty 50 thousand killed encounter killing 5 family members accused ntc


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मेरठ पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया. नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस दर्दनाक वारदात में दंपति, उनकी एक साल की बेटी सहित तीन बच्चियां शामिल थीं. हत्या के बाद नईम घर में ताला लगाकर फरार हो गया था.

meerut police

यह खौफनाक घटना 9 जनवरी को सामने आई थी, जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली. जांच में पता चला कि नईम ने पूरी साजिश रचकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. फरार होने के बाद वह बार-बार भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई जगहों पर छुपता रहा. उस पर इन राज्यों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

पुलिस ने नईम को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया. लगातार छानबीन और दबिश के बाद मेरठ पुलिस ने उसे घेर लिया और नईम एनकाउंटर में मारा गया.

नईम के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी और कई अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज थे. 

यह भी पढ़ें: मेरठ: 5 साल का रिलेशन, घरवालों ने कहीं और तय कर दिए रिश्ते… लड़का-लड़की ने कार में खाया जहर

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था. लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में एक घर से पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों का शव मिला. मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल थीं. जानकारी के अनुसार, मोइन मिस्त्री का काम करता था. पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी. 

शक होने पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया. पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए थे. पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली थी, उसकी भी हत्या करके लाश बॉक्स में छिपाई गई थी. 

अभियुक्त नईम उर्फ जमील का आपराधिक इतिहास 

  • 372/1999 धारा 457, 380 IPC थाना, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली
  • 373/1999 धारा 379, IPC थाना, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली
  • 419/1999 धारा 380, IPC थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली
  • 216/2000 धारा 302, 201 IPC थाना खजूरी खास, जिला नार्थ ईस्ट, दिल्ली
  • 23/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना, लिसाडी गेट जनपद मेरठ
  • 39/2006 धारा 302 IPC थाना मुंब्रा, महाराष्ट्र

दिल्ली और ठाणे के हत्या के मामलो में आरोपी नईम अपराधी फरार चल रहा था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *