UP: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, 6 वर्षीय बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या – lucknow Double Murder 6 year old girl and her mother killed by slitting their throat lcly
लखनऊ के मलिहाबाद में डबल मर्डर की एक घटना सामने आयी है. जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची और उसकी 25 साल की मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए पुलिस की टीम छापेमारी भी कर रही है.
घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. पुलिस अफसर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हालांकि, अभी हत्या के वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले का पता लगाने के लिए परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: 75 वर्षीय NRI की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मसाज करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार
पुलिस ने हत्यारों की तलाश में शुरू की छापेमारी
मामले में पुलिस का कहना है कि मलिहाबाद के ईशापुर गांव में डबल मर्डर की घटना सामने आयी है. जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची दीपिका और उसकी 25 वर्षीय मां गीता की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: 3 बार लगाई छलांग, फिर भी बची जान… बार-बार करना चाह रहा था आत्महत्या, लेकिन हर बार हुई कोशिश नाकाम; Video
इसके लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. हालांकि. मासूम और उसकी मां की हत्या क्यों की गई, इसके सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.
हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने खटखटाया था दरवाजा
ईशापुर गांव मे प्रकाश कनौजिया के दरवाजे देर सुबह तक नहीं खुले तो पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया. वहीं, कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया. जहां कमरे में मां और बेटी की धारदार औजार से गला काटकर हत्या की गई थी और दोनों का शव खून से लथपथ था.
सूचना पाकर मौके पर DCP पश्चिम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने बताया प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है.