Blog

UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान – Holi Jumma Namaz Timing Sambhal Kanpur uttar pradesh lclar


होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण नमाज के समय को लेकर जो असमंजस था, वह दूर हो गया है. संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि 14 मार्च 2025 को जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी.

संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने ऐलान किया कि यह निर्णय शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की.

नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी

हर धर्म के लोग अपने त्योहार और धार्मिक कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करें. अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. इसी तरह कानपुर की जामा मस्जिद ने भी जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया है. मस्जिद प्रबंधन ने बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी दी है.

नोटिस में लिखा गया है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमा की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें.

होली और जुमे की नमाज को प्रेम से मनाएं

मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा कि अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. प्रशासन और मस्जिद कमेटी ने लोगों से अपील की है कि होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द से मनाएं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *