Blog

UP Lucknow illegal weapons smuggler – लखनऊ में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी असलहा तस्कर धर्मेंद्र मिश्रा, पांच महीनों से तलाश रही थी पुलिस – UP Lucknow illegal weapons smuggler Dharmendra Mishra arrest disclosure STF police crime pvzs


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने असलहा तस्कर धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ बब्बन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. इस शातिर तस्कर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने बताया कि ये शातिर अपराधी अमेठी जिले का रहने वाला है. 

यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ बब्बन मिश्रा को लखनऊ के पारा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी धर्मेंद्र मिश्रा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा से पिस्टल मंगा कर यूपी के कई जिलों में सप्लाई कर रहा था.

एसटीएफ के मुताबिक, धर्मेंद्र मिश्रा के खिलाफ अमेठी और लखनऊ में 20 मुकदमें दर्ज हैं. पता चला है कि आरोपी धर्मेंद्र 15 से 16000 रुपये में मध्य प्रदेश से पिस्टल मंगाकर यूपी में 20 से 25000 रुपये बेचता था. वो कई जिलों में अवैध हथियार सप्लाई करता था.

जानकारी के अनुसार, बीती 24 जुलाई को यूपी एसटीएफ की टीम ने पारा इलाके से धर्मेंद्र मिश्रा गैंग के दो सप्लायर मनीष गुप्ता और शैलेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की गईं थी.

आरोपी सप्लायर मनीष गुप्ता और शैलेंद्र शर्मा ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उनके असलहा तस्करी गैंग का सरगना धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ बबन मिश्रा है. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *