Blog

Urvil Patel SMAT 2024: 11 छक्के और 36 गेंदों में शतक…. IPL में अनसोल्ड ख‍िलाड़ी उर्व‍िल पटेल ने फिर काटा गदर – Urvil Patel Scored 36 Ball Hundred in SMAT 2024 with 11 Sixes Unsold in IPL 2025 auction Gujarat Vs Uttarakhand Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 tspo


Urvil Patel SMAT 2024: गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल इन दिनों पूरे रंग में हैं. उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में जमकर गरज रहा है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा था.  आज (3 दिसंबर)  उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा. व‍िपक्षी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह शामिल थे. 

गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाए. उन्होंने अपनी टीम को इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर 183 रनों के लक्ष्य को आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की.  इससे पूर्व उत्तराखंड ने इस मुकाबले में 20 ओवर्स में 182/7 का स्कोर खड़ा किया था. 

उर्विल के नाम T20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में लगाया गया उनका यह शतक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक है.

इस ल‍िस्ट में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.  पंत ने SMAT 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. 

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था 
उर्विल पटेल ने गुजरात और त्र‍िपुरा के बीच 27 नवंबर को हुए मुकाबले में महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उर्विल का यह शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा था. सबसे तेज T20 शतक बनाने का र‍िकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम था. जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था. 

urvil

टी20 शतक में सबसे तेज शतक
1. साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 27 गेंदों में साइप्रस के खिलाफ (2024)
2. उर्विल पटेल (गुजरात)- 28 गेंदों में त्रिपुरा के खिलाफ (2024)
3. क्रिस गेल (आरसीबी)- 30 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ (2013)
4. ऋषभ पंत (दिल्ली)- 32 गेंदों में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ (2018)
5. विहान लुब्बे (नॉर्थ-वेस्ट)- 33 गेंदों में लिम्पोपो के खिलाफ (2018)

30 लाख रुपए था बेस प्राइस 
26 साल के उर्व‍िल पटेल आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शाम‍िल हुए थे, लेक‍िन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह व‍िकेटकीपर बल्लेबाज हैं.  मेहसाणा (बड़ौदा) के रहने वाले उर्विल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच में बड़ौदा के लिए पदार्पण किया था. उसी साल उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी कदम रखा. लेकिन रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण में पदार्पण करने से पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने में छह साल लग गए.

वैसे उर्व‍िल अब भी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और कोई फ्रेंचाइजी उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनती है तो वह अभी भी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं. 

जब 20 लाख में उर्व‍िल को गुजरात ने खरीदा था
गुजरात टाइटन्स ने 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जीटी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उर्विल को अगले संस्करण के लिए कोई टीम नहीं मिली. 44 टी20 मैचों में, उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक-रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *