Blog

US ने प्रवासियों से भरे दो मिलिटरी प्लेन कोलंबिया भेजे, वहां के राष्ट्रपति ने लौटाए, ट्रंप ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ तो झुका – Donald Trump Emergency tariff on Colombia Visa Ban deportation flights Gustavo Petro ntc


डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से ही ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं. इस बार ट्रंप के निशाने पर कोलंबिया है. ट्रंप ने कोलंबिया पर टैरिफ और ट्रैवल बैन लगा दिया, जिसके जवाब में कोलंबिया ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाए लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर वह पीछे हट गया.

ट्रंप का कहना है कि कोलंबिया ने अवैध प्रवासियों से भरे हुए अमेरिका के दो जहाजों को लौटा दिया है, जिसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए टैरिफ और वीजा प्रतिबंध लगाया जा रहा है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के इस फैसले से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा बाधित हुई है. ट्रंप ने अमेरिका के बाजारों में कोलंबिया के सभी उत्पादों पर 25 फीसदी इमरजेंसी टैरिफ लगा दिया है, जो एक हफ्ते के भीतर बढ़कर 50 फीसदी तक हो सकते हैं. इसके अलावा कोलंबिया सरकार के अधिकारियों और सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. 

अमेरिकी टैरिफ के बाद झुकी कोलंबिया सरकार

ट्रंप ने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है. हम कोलंबिया की सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे. जिन अपराधियों को उन्होंने अमेरिका भेजा है, सरकार को उन्हें वापस लेना ही होगा.

अब खबर है कि कोलंबिया अपने नागरिकों को वापसलाने के लिए प्रेसिडेंशियल विमान होंडूरास भेजेगा. कोलंबिया के राष्ट्रपति का कहना है कि वह बेहद सम्मान के साथ अपने नागरिकों को वापस लाने जा रहे हैं.

बता दें कि कोलंबिया की सरकार ने प्रवासियों से भरी हुई अमेरिकी सेना की दो फ्लाइट्स को लैंड नहीं होने दिया था. राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि ट्रंप का व्यवहार सही नहीं है. अमेरिका प्रवासियों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव नहीं कर सकता. सिविल विमानों में ही प्रवासियों को कोलंबिया आने दिया जाएग. प्रवासियों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 15,660 अमेरिकी अवैध तरीके से कोलंबिया में रह रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मेक्सिको ने भी प्रवासियों से भरे अमेरिकी सैन्य विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. 

बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाले ट्रंप को एक हफ्ता हो गया है. उन्होंने पद्भार संभालने के पहले ही दिन अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने से लेकर दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर इमरजेंसी लगाने तक कई फैसले लिए हैं, जिन पर विवाद बना हुआ है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *