Virat Kohli Ranji Trophy 2025: कोहली के लिए कप्तान ने ही दे दी कुर्बानी, रणजी में 13 साल बाद क्या दिखा पाएंगे ‘विराट’ प्रदर्शन – Virat Kohli play at Number 4 in Ranji Trophy return delhi vs railways Delhi captain Ayush Badoni leaves his 4 Number spot tspok
Virat Kohli, Delhi vs Railways: दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार (30 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में टॉस दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पहले दिन शायद फैन्स को विराट कोहली की बल्लेबाजी के दर्शन ना हों. लेकिन इस मुकाबले के लिए दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जो किया, उस बात ने तमाम फैन्स का दिल जीत लिया है.
दरअसल, दिल्ली के रणजी कप्तान आयुष बदोनी ने अपना पसंदीदा नंबर 4 स्पॉट छोड़ दिया है ताकि विराट कोहली इस नंबर पर खेल सके. ध्यान रहे पूर्व भारतीय कप्तान कोहली करीब 13 साल से भी अधिक समय बाद आज रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे.
🚨 Toss Update from the Arun Jaitley Stadium, New Delhi 🚨
Delhi have won the toss and elected to bowl against Railways#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ pic.twitter.com/UcC8yEO2vD
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2025
कोहली ने इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू की जगह ली, जिनका फॉर्म पिछले कुछ मैचों में खराब रहा था. अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ इस सीजन के आखिरी मैच में कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. वैसे नंबर 4 का भारतीय टेस्ट क्रिकेट में खासा महत्व रहा है, क्योंकि 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद कोहली इस नंबर पर खेलते हुए दिखे हैं.
वहीं, मैच से एक दिन पहले दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने कहा- मैंने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है, यह सम्मान की बात है कि लगातार दो मैचों में मैंने ऋषभ और विराट भैया की अगुआई की है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विराट भइया जहां चाहेंगे वहां फील्डिंग कर सकते हैं.
#WATCH | Delhi Ranji team captain Ayush Badoni says, “Everyone is excited and motivated with his (Virat Kohli) arrival. His presence makes everyone lively.” pic.twitter.com/0AZjXsZpDA
— ANI (@ANI) January 29, 2025
वहीं इस मुकाबले के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में गजब की दीवानगी देखने को मिली. दर्शक मैच शुरू होने के तय समय सुबह 9:30 से काफी देर पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे. देखें वीडियो
एक और वीडियो देखें जहां कोहली को लेकर फैन्स में गजब की दीवानगी दिखी
रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा
विराट कोहली का आखिरी रणजी मैच
विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच: 23, रन, 1547, शतक: 5.
2006-07 – 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90
2007-08 – 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169
2008-09 – 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83
2009-10 – 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145
2010-11 – 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173
2012-13 – 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी का डेब्यू मैच
अपने पहले मैच में विराट कोहली ने गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा की टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. इशांत और कोहली ने एक ही मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास ने की थी. कोहली ने 25 गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वो यो महेश की गेंद पर कैच आउट हो गए. शिखर धवन, विजय दहिया और रजत भाटिया ने उस मैच में शतक बनाए थे, जिससे दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और 7 विकेट पर 491 रन बनाकर पारी घोषित की.