Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड, तापमान में भी गिरावट के आसार, जानें देशभर का मौसम – IMD predict strong winds in delhi and plains of northern and eastern India snowfall and rain alert weather update ahlbs
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक अब उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ जाएगी. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. जिससे देश के कई राज्यों में ठंड की वापसी की उम्मीद है. दिल्ली समेत कई राज्यों में कुछ दिनों से तापमान में इतना इजाफा देखने को मिला कि गर्मी के मौसम का एहसास होने लगा. हालांकि अब कुछ तब्दीली के आसार बन रहे हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली के मौसम का पूरा हाल
राजधानी दिल्ली में आज यानी 13 फरवरी को न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं दिन के वक्त तेज़ सतही हवाएं चलने का अनुमान है. कल यानी 14 फरवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. फिर हल्के-हल्के तापमान में इजाफा होगा. तेज हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में सुधार होगा और प्रदूषकों में कमी आएगी.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों का हाल
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में सुधार होगा और प्रदूषकों में कमी आएगी. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. अगले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है.