Weather Update: दिल्ली-UP, गुजरात से गोवा तक सर्दी में भी गर्मी का एहसास, जानें इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा तापमान – temperature rise speedily in Delhi UP gujarat mumbai Goa weather update and alerts mausam ahlbs
फरवरी के महीने में ही उत्तर भारत के लगभग सभी मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है. इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है और ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि तापमान में इजाफा दिन के वक्त ज्यादा देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के वक्त अब भी हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा तापमान
पहले दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की कर लेते हैं. हालांकि पहाड़ी इलाकों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा चल रही है. उत्तर भारत में लगातार तापमान बढ़ने के पीछे दो मुख्य फैक्टर हैं. पहला फैक्टर तो यह है कि आसमान बिल्कुल साफ है और इस वजह से सूरज की तेज किरणें सीधे धरती को गर्म कर रही हैं. इस समय हवा में मॉइश्चर यानी आद्रता भी कम है इसकी वजह से सूरज की तेज रोशनी को रोकने वाला कोई कारक मौजूद नहीं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दूसरा फैक्टर दक्षिण भारत से आने वाली शुष्क हवाएं हैं जो उत्तर में मौजूद एक के बाद एक आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में चल रही हैं. ये हवाएं भी शुष्क हैं और दक्षिण भारत से गर्मी लेकर आ रही है. यही वजह है कि गुजरात से गोवा तक भी गर्मी का एहसास होने लगा है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. असम, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट हो सकती है. उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.