WhatsApp पर मेसेज भेजने में हो रही दिक्कत? भारत समेत दुनियाभर में हुआ डाउन – facing problem in sending messages on Whatsapp app is down all over the world including India ntc
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में शनिवार शाम को कुछ तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे तक लगभग 600 यूजर्स ने व्हाट्सएप के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई. शाम 7:30 बजे तक यह संख्या बढ़कर 800 के पास पहुंच गई.
ग्रुप्स पर मैसेज भेजने में हो रही दिक्कत
Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 88% यूजर्स ने बताया कि उन्हें मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है, जबकि 10% यूजर्स को ऐप में सामान्य दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, 2% यूज़र्स ने लॉगिन करने में समस्या की शिकायत की है. लोगों को खासकर व्हाट्सएप ग्रुप्स में मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है.
भारत, अमेरिका और अन्य कई देशों में यूजर्स ने व्हाट्सएप के क्रैश होने की बात कही. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि उनके मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे हैं.
फिलहाल नहीं पता चली वजह?
फिलहाल इस अचानक आई तकनीकी खराबी के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. मेटा या व्हाट्सएप की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि व्हाट्सएप दुनिया के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जिससे किसी भी प्रकार की रुकावट करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकती है.