Blog

यमुना का पानी पीने का चैलेंज… राहुल और केजरीवाल की एक-दूसरे को चुनौती, वीडियो पर घिरे CM सैनी – Yamuna Water Poison Claims Arvind Kejriwal Rahul Gandhi Nayab Saini Delhi Election NTC


विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली में पानी के मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही इस मुद्दे पर उलझ गई हैं. मुद्दा दिल्लीवासियों को साफ पानी मुहैया कराने का तो है ही, लेकिन फिलहाल जो जोर पकड़े हुआ है, वो मुद्दा है यमुना का पानी पीने का. तीनों ही दलों के नेता एक-दूसरे को यमुना का पानी पीने की चुनौती दे रहे हैं. इस बीच बीजेपी की तरफ से हरियाणा के सीएम नायब सैनी यमुना का पानी पी आए हैं.

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के यमुना का पानी पीने पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया, और फिर वही पानी वापस यमुना में थूक दिया.

यह भी पढ़ें: यमुना में ‘जहर’ वाले बयान पर केजरीवाल को सोनीपत कोर्ट का नोटिस, 17 फरवरी को पेशी

‘जिस जहरीले पानी को ये खुद नहीं पी सकते…’,

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, “जब मैंने कहा कि अमोनिया की मिलावट के कारण यमुना का पानी दिल्लीवालों की जान के लिए ख़तरा हो सकता है, तो इन्होंने मुझ पर FIR करने की धमकी दी. जिस जहरीले पानी को ये खुद नहीं पी सकते, वही पानी दिल्ली की जनता को पिलाना चाहते हैं. मैं ऐसा हरगिज नहीं होने दूंगा.” इसके साथ ही उन्होंने सीएम सैनी का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें मुंह में पानी डालकर थूकते देखा जा सकता है.

हरियाणा बीजेपी का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

अरविंद केजरीवाल के बयान का हरियाणा बीजेपी ने पलटवार किया है. हरियाणा बीजेपी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “झूठ और फरेब का चश्मा उतारो और दोबारा वीडियो देखो केजरीवाल और अगर हिम्मत है तो दिल्ली की तरफ का यमुना का पानी पीकर दिखाओ. राजनीतिक जगत के अब तक के सबसे नीच बयानों का कीर्तिमान कपटी केजरीवाल स्थापित कर रहा है.”

हरियाणा बीजेपी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “केजरीवाल जी आप तो खुद हरियाणा के कपूत हो और आप जानते हो कि हरियाणा के लोग तो पशु-पक्षियों तक को पानी पिलाकर पुण्य के भागी बनते हैं. दिल्ली में हरियाणा के लाखों परिवार जाकर बसे हुए हैं, अब आपके जैसा कोई विक्षिप्त व्यक्ति ही इस तरह की नीच बयानबाजी कर सकता है. हम तो यमुना को माता भी मानते हैं, उनका जल भी पीते हैं, पर आपके जैसे लोग जो हर सच पर थूकने के आदी हैं, उनको सिर्फ वही दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और अमित शाह पीकर दिखाएं यमुना का पानी, केजरीवाल ने दिया खुला चैलेंज

राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज

कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल को घेरे हुए हैं. उन्होंने पार्टी की एक रैली में पूर्व सीएम केजरीवाल को चुनौती दी कि वह यमुना का पानी पी कर आएं. कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान का वीडियो क्लिप एक्स पर शेयर किया जिसमें लिखा, “केजरीवाल ने दिल्ली से वादा किया था कि मैं यमुना को साफ करूंगा, यमुना जी का पानी पिऊंगा, साफ राजनीति करूंगा.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “इसलिए मैं आज केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि जाइए, यमुना जी का पानी पी लीजिए. आज पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है. दिल्ली जान गई है कि केजरीवाल अपने वादे पूरे नहीं करते.” उन्होंने कहा कि आप दिल्ली के जनता को गंदा पानी पिलाते हो और आप साफ पानी पीते हो. आप यमुना का पानी पीकर दिखाओ. साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोंककर उतरे राहुल गांधी और कांग्रेस की ये है रणनीति

अरविंद केजरीवाल का दावा और EC को जवाब

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों यमुना के पानी को लेकर एक बयान दिया था और दावा किया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है. उन्होंने दावा किया था कि समय रहते जल बोर्ड के इंजीनियरों ने इसकी पहचान कर ली और पानी को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. उन्होंने कहा था कि अगर दिल्लीवासी वो पानी पी लेते तो बड़ा नरसंहार हो सकता था और कई दिल्लीवासियों की मौत हो सकती थी. बाद में बीजेपी और कांग्रेस ने इस बयान की आलोचना की और कार्रवाई की मांग की.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को एक बयान जारी कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. बुधवार को उन्होंने आयोग के सामने 14 पन्ने का जवाब दाखिल किया. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया और अपने बयान को जनहित में दिया गया बयान बताया. पूर्व सीएम ने कहा कि “दिल्लीवासियों के लिए सुरक्षित पानी मुहैया कराने में सरकारी चूक को उजागर करने को अपराध बनाना कानूनी और संवैधानिक दोनों रूप से अनुचित है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *